करो या मरो का नारा किसने दिया है?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) सरदार पटेल

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : निकोसिआ

Explanation : करो या मरो का नारा महात्मा गांधी ने दिया है। क्रिप्स मिशन के असफल होने के बाद महात्मा गांधी ने 8 अगस्त, 1942 को मुंबई स्थित गोवालिया टैंक मैदान में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत करते हुए अपने भाषण में करो या मरो का नारा दिया था। उन्होंने भारतीयों से भारत को स्वंतत्र कराने या स्वतंत्र कराने के प्रयास में अपना सर्वस्व बलिदान करने का आह्रान किया था।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Karo Ya Maro Ka Nara Kisne Diya Hai