कांसे की नर्तकी की मूर्ति उत्खनन द्वारा कहाँ से प्राप्त हुई है?

(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) चान्हूदड़ो
(D) कालीबंगा

Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

Answer : मोहनजोदड़ो

मोहनजोदड़ों के पश्चिमी भाग में स्थित दुर्ग टीले को 'स्तूपटीला' भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर कुषाण शासकों ने एक स्तूप का निर्माण करवाया था। मोहनजोदड़ों से प्राप्त अन्य अवशेषों में 'महाविद्यालय भवन', कांसे की नृत्यरत नारी की मूर्ति, कुंभकरों के छ: भट्ठे, सूती कपड़ा, हाथी का कपाल खंड, गले हुए तांबे के ढेर, सीपी की बनी हुई पटरी, अंतिम स्तर पर बिखरे हुए एवं कुएं से प्राप्त नर कंकाल, घोड़े के दांत एवं गीली मिट्टी पर कपड़े के साक्ष्य मिले हैं।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kanse Ki Nartaki Ki Murti Utkhanan Dwara Kahan Se Prapt Hui Hai