कमरे के तापक्रम पर कौन सी अधातु तरल अवस्था में पायी जाती हैं?

(A) फास्फोरस
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) हीलियम

Question Asked : UPSSSC Exam 2016

Answer : ब्रोमीन (Bromine)

ब्रोमीन (Br2) कमरे के ताप पर तरल अवस्था में पायी जाने वाली अधातु है। बैलार्ड ने इसकी खोज 1825 में की थी। यह गहरे लाल रंग का गाढ़ा द्रव है जो लाल रंग की वाष्प् देता है जिसमें से अतयधिक उत्तेजक व तीक्ष्ण दुर्गन्ध आती है। प्रकृति में ब्रोमीन मुक्त अवस्था में नहीं पायी जाती है। यह मिश्रित रूप में NaBr2, KBr2, MgBr2 आदि अवस्थाओं में पायी जाती है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kamre Ke Tapkram Par Kon Si Dhatu Taral Avastha Mein Payi Jati Hai