कामायनी के रचयिता कौन है?

(A) जयशंकर प्रसाद
(B) थॉमस हॉब्स
(C) ज्योतिरीश्वर ठाकुर
(D) देवदत्त शास्त्री

Answer : जयशंकर प्रसाद

कामायनी के रचयिता जयशंकर प्रसाद है। इनकी अन्य प्रसिद्ध रचनाऐं हैं : कामायनी, झरना, आँसू, लहर, कामना, कल्याणी, स्कंदगुप्त, विशाख, आकशदीप। सामान्य हिंदी के अन्तर्गत प्रसिद्ध लेखक एवं उनकी रचनाएँ या रचना और रचनाकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी के प्रसिद्ध कवि व उनकी प्रसिद्ध रचनाओं का परिचय आईएएस, पीसीएस, कर्मचारी चयन आयोग, बीएड., सब इंस्पेक्टर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी होगी। हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएँ : घनानंद - सुजान सागर, प्रेम पत्रिका, प्रेम सरोवर, वियोग बोलि, इश्कता भारतेन्दु हरिश्चंद - प्रेमफुलवारी, प्रेम प्रलाप, श्रृंगार लहरी रामनरेश त्रिपाठी - पथिक, मिलन, स्वपन, मानसी, ग्राम्य गीत श्रीधर पाठक - कश्मीर सुषमा, भारत गीत, हेमंत, मनोविनोद, स्वर्गीय, वीणा अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔधजी - प्रियप्रवास, वैदेही वनवास, चोखे चौपदे, रस कलश सुभद्राकुमारी चौहान - मुकुल, त्रिधारा, विखरे मोती, सीधे सादे चित्र, मिलन, स्वपन, जयंत।
Tags : पुस्तक और लेखक
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kamayani Ke Rachayita Kaun Hai