‘कल तापमान अधिक होगा’ में काल क्या होगा?

(A) पूर्ण भूतकाल
(B) भविष्यकाल
(C) भूतकाल
(D) वर्तमानकाल

Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

Answer : भविष्यकाल

'कल तापमान अधिक होगा', वाक्य में भविष्यकाल होगा। जिन वाक्यों में क्रियाएं आने वाले समय में होने का बोध कराती है उन्हें भविष्य काल ​कहते हैं।
(क) सामान्य भविष्य काल
भविष्य काल के दो भेद
(ख) संभाव्य भविष्यत काल
(क) सामान्य भविष्य काल — क्रिया के जिस रूप से आने वाले समय में सामान्य रूप में क्रिया होने का बोध हो उस काल को समान्य भविष्यकाल कहते हैं। जैसे — हम मार्किट से सामान खरीदेंगे।
राम खेलने जाएगा।
(ख) संभाव्य भविष्य काल — जहां आने वाले समय में क्रिया होने अथवा करने की संभावना का बोध हो, उसे काल को संभाव्य भविष्यत काल कहते हैं।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kal Tapman Adhik Hoga Mein Kaal Kya Hoga