कहां राजा भोज कहां गंगू तेली का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) सुख में आनंद मनाना, दु:ख से घबराना
(B) दो असमान व्यक्तियों की तुलना
(C) दिखावटी सज्जनता, कपट-पूर्ण आचरण
(D) कुछ गुण जन्मजात होते हैं

Answer : दो असमान व्यक्तियों की तुलना

Explanation : कहां राजा भोज कहां गंगू तेली का अर्थ kaha raja bhoj kaha gangu teli है 'दो असमान व्यक्तियों की तुलना।' हिंदी लोकोक्ति कहां राजा भोज कहां गंगू तेली का वाक्य में प्रयोग होगा – कहने को तो धर्मेन्द्र और उमेश दोनो सगे भाई हैं लेकिन उनके व्यवहार में इतना अन्तर है कि उनके व्यवहार की तुलना नहीं हो सकती। धर्मेन्द्र सद्विचार वाला धार्मिक व्यक्ति है जबकि उमेश नालायक एवं नास्तिक। ऐसे में धर्मेन्द्र की तुलना उमेश से करना– कहां राजा भोज कहां गंगू तेली वाली कहावत चरितार्थ करती है। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'कहां राजा भोज कहां गंगू तेली' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaha Raja Bhoj Kaha Gangu Teli