‘कादम्बरी’ में मंत्री शुकनास ने किसे उपदेश दिया?

(A) तारापीड को
(B) चंद्रापीड को
(C) पुण्डरीक को
(D) वैशम्पायन को

Question Asked : [TGT Exam 2004]

Answer : चंद्रापीड को

'कादम्बरी' में मंत्री शुकनास ने चंद्रापीड को उपदेश दिया है। राजा तारापीड द्वारा राजकुमार चंद्रापीड के राज्याभिषके की तैयारियां चल रही हैं इसी बीच एक दिन राजकुमार महामंत्री शुकनास से मिलने उनके घर चल पड़ता है। उचित अवसर पाकर शुकनास ने युवराज बनने से पहले चंद्रापीड को विनय का उपदेश​ दिया। 'शुकनासोपदेश' कादम्बरी में कितना महत्व रखता है इस संदर्भ में काणे महोदय इसे बाण की मास्टरपीस-सर्वोत्कृष्ट रचना मानते हैं। सचमुच यह कादम्बरी का निचोड़-सारभूत नवनीत हैं, जो स्थान महाभारत में गीता का हैं, वही स्थान कादम्बरी में शुकनासोपदेश का है।
Tags : संस्कृत संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kadambari Mein Mantri Shuknas Ne Kise Updesh Diya