कबड्डी के मैदान की लंबाई व चौड़ाई कितनी होती है?

What is the length and width of a Kabaddi field

(A) 8.50 x 10 मीटर
(B) 12.50 x 10 मीटर
(C) 12.00 x 11 मीटर
(D) 11.50 x 12 मीटर

kabaddi

Answer : 12.50 x 10 मीटर

कबड्डी के मैदान की लंबाई व चौड़ाई पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अगल होती हैं। कबड्डी का खेल समतल तथा नरम भूमि पर आयताकार खेल क्षेत्र में खेला जाता है। पुरुषों के लिए इस खेल का क्षेत्र का आकार 12.50 मीटर लम्बा और 10 मीटर चौड़ा होता है। 50 किग्रा भार से कम वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए यह लम्बाई 11 मीटर और चौड़ाई 8 मीटर होती है। पूरे खेल क्षेत्र को एक मध्य रेखा द्वारा दो बराबर भागों में में बाँटा जाता है। इस रेखा को मध्य रेखा (Centre Line) कहते हैं। खेल क्षेत्र की लम्बाई के अनुदिश एक मीटर चौड़ी पट्टी होती है। इसे लॉबी (Lobby) कहते हैं।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kabaddi Ke Maidan Ki Lambai Va Chaudai Kitani Hoti Hai