कान का कच्चा होना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) कम सुनना
(B) सुनी बात पर विश्वास करना
(C) दूसरे की बात मानना
(D) कान का कमजोर होना

Question Asked : UP TET 2013 Ist Paper

Answer : सुनी बात पर विश्वास करना

कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ है– हर एक की बात मान लेना। वाक्य प्रयोग : तुम्हारी बातों से ऐसा लगता है कि तुम कान के कच्चे हो। मुहावरा उन वाक्य अथवा वाक्यांश को कहते हैं, जो अपने शब्दों का सामान्य अर्थ न प्रकट कर, कुछ विलक्षण ही अर्थ जताते हैं। जैसे-खाने के बारें में सुनते ही उसके पेट में चूहे कूदने लगे। मुहावरा शब्द मूलत: अरबी भाषा का शब्द है, जिसका शाब्दिक अर्थ होता है-अभ्यास करना। हिन्दी के कुछ विद्धान मुहावरा शब्द को 'वाग्धारा' अथवा ''रोजमर्रा' भी कहते हैं। किन्तु प्रचलित भाषा में 'मुहावरा' ही है।
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaan Ka Kacha Hona Muhavare Ka Arth