परजीवी पोषण में एक जंतु, दूसरे जंतु से पोषण पदार्थों से निकले तरल कार्बनिक पदार्थों को भोजन के रूप में ग्रहण करता है। जैसे – खटमल, जोंक, जूं, मच्छर आदि। आंतरिक परजीवी शरीर के अंदर रहकर भोजन प्राप्त करते हैं जैसे – गोलकृमि, फीताकृमि आदि।
जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न UPSC IAS, CDS, NDA, CAPFs, SSC CGL, CHSL (10+2), रेलवे द्वारा टेक्निकल एवं नन टेक्निकल परीक्षाएं, राज्य लोकसेवा आयोग [UPPSC, BPSC, RAS (PSC), MPPSC आदि] द्वारा आयोजित तथा राज्य स्तरीय (UPSSC, BSSC, DSSSB आदि) परीक्षाएं, अर्द्धसैनिक बलों में कांस्टेबल एवं एस.आई. भर्ती परीक्षा, दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा, भारतीय डाक विभाग परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा, शिक्षक योग्यता परीक्षा आदि मं भर्ती के लिए आयेाजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।
....अगला सवाल पढ़े