जीविकोपार्जन हेतु वेद वेदांग पढ़ाने वाला अध्यापक कहलाता था?

(A) आचार्य
(B) अध्वर्यु
(C) उपाध्यक्ष
(D) पुरोहित

Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA (M) 2007]

Answer : उपाध्यक्ष

वैदिक काल में जीविकोपार्जन हेतु 'वेद-वेदांग' पढ़ाने वाला अध्यापक 'उपाध्याय' कहलाता था जब​कि पाणिनी ने चार प्रकार के अध्यापकों का उल्लेख किया है जो आचार्य, प्रवक्ता, श्रेणिय तथा अध्यापक हैं, में आचार्य अध्यापक की सबसे बड़ी पदवी थी। यजुर्वेद के मंत्रों का उच्चारण करने वाला पुरोहित 'अध्वर्यु' कहलाता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jivikoparjan Hetu Ved Vedang Padhane Wala Adhyapak Kehlata Tha