जीव विज्ञान के पिता किसे कहा जाता है?

(A) अरस्तू (Aristotle)
(B) डार्विन (Darwin)
(C) लैमार्क (Lamark)
(D) हिप्पोक्रेटस (Hippocrates)

Question Asked : RRC पटना रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 08-12-2013

Answer : अरस्तू (Aristotle)

Explanation : जीव विज्ञान के पिता अरस्तू को कहा जाता है। जीव विज्ञान का एक क्रमबद्ध ज्ञान के रूप में​ विकास प्रसिद्ध ग्रीक दार्शनिक अरस्तू (384-322 BC) के काल में हुआ। इसलिए अरस्तू को जीव विज्ञान का जनक कहते हैं।
(2) एंटोमोलॉजी (Entomology) को कीटविज्ञान कहते हैं। प्राणीविज्ञान का एक अंग है जिसके अंतर्गत कीटों अथवा षट्पादों का अध्ययन आता है।
सामान्य विज्ञान General Science GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jiv Vigyan Ke Pita Kise Kaha Jata Hai