झालावाड़ प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) 15 दिसंबर, 1945
(B) 25 नवंबर, 1946
(C) 16 मई, 1938
(D) 25 नवंबर, 1946

Answer : 25 नवंबर, 1946

Explanation : झालावाड़ प्रजामंडल की स्थापना 25 नवंबर, 1946 को हुई थी। यह प्रजामंडल मांगीलाल भव्य की अध्यक्षता में गठित हुआ था और इसमें कन्हैयालाल मित्तल व मकबूल आलम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। झालावाड़ प्रजामंडल को राजघराने का समर्थन पूरी तरह प्राप्त था। बता दे कि खनिज संपदाओं से समृद्ध इस क्षेत्र को 'झालाओं की भूमि' कहा जाता है। वर्ष 1791 में कोटा राज्य के फौजदार जालिमसिंह ने उम्मेदपुरा की छावनी के नाम से झालावाड़ नगर की नींव रखी थी। झालावाड़ की स्थापना झाला मदनसिंह द्वारा 1838 में की गई। वर्ष 1935 में राणा राजेंद्रसिंह ने इसका नाम ब्रजनगर रखा। झालावाड़ को संतरों की अधिकता के कारण 'राजस्थान का नागपुर' भी कहा जाता है।
Tags : आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी राजस्थान का इतिहास राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jhalawar Prajamandal Ki Sthapna Kab Hui