Explanation : ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स फीस की शुरूआत फीस 10 हजार से लेकर 2 लाख होती है। लेकिन प्रमुख संस्थानों की फीस इससे अधिक भी हो सकती है, यह सब ज्वेलरी मेकिंग कोर्स का फीस प्रशिक्षण अवधि पर निर्भर करता है। इस काम को सिखाने वाले संस्थान कोर्स एवं अवधि के हिसाब से प्रारंभिक 10 हजार रुपये से दो लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। जबकि जो संस्थान सप्ताहिक कोर्स में टांका आदि लगाना सिखाते हैं, वे एक हजार से पांच हजार तक फीस लेते हैं। ज्वेलरी मेकिंग कोर्स करने के बाद बतौर ज्वेलरी डिजाइनर, फिलांसर, ज्वेलर, ज्वेलरी मैन्युफैक्चरर, एंटरप्रिन्योर, ज्वेलरी रिटेलर आदि के हैसियत से काम कर सकते हैं।
ज्वेलरी डिजाइनिंग क्षेत्र में प्रवेश करने एवं ज्वेलरी मेकर बनने के लिए डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना आवश्यक है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं होनी चाहिए। ज्वेलरी मेकिंग में कोर्स की अवधि तीन माह से लेकर दो वर्ष तक का है। इसमें तीन से छः माह के सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं। जबकि डिप्लोमा कोर्स एक से दो वर्ष तक के कराए जाते हैं। कुछ ऐसे संस्थान भी है जो सप्ताहिक कोर्स भी कराते हैं, जिनमें ज्वेलरी साफ करना, तार व लड़ी जोड़ना, टांका लगाना आदि का काम सिखाते हैं। बड़े संस्थान ज्वेलरी मेकिंग कोर्स में प्रवेश लिखित परीक्षा वं साक्षात्कार के आधार पर देते हैं।
ज्वेलरी डिजाइनिंग के प्रमुख सस्थान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेम्स एंड ज्वेलरी, दिल्ली
वेबसाइटः iigjdelhi.org
ज्वेलरी डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, नोएडा, उ.प्र.
वेबसाइटः http: www.jdtiindia.com
यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (यूआईडी अहमदाबाद) अहमदाबाद
वेबसाइटः www.htcampus.com
....अगला सवाल पढ़े