JEE मुख्य परीक्षा वर्ष में कितनी बार होगी?

(A) वर्ष में दो बार
(B) वर्ष में चार बार
(C) वर्ष में तीन बार
(D) वर्ष में पांच बार

Answer : वर्ष में चार बार

Explanation : JEE मुख्य परीक्षा अब वर्ष में चार बार होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने 16 दिसंबर, 2020 को JEE (मुख्य) परीक्षा 2021 चार सत्रों (फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई) में कराए जाने घोषणा की। इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए JEE मुख्य परीक्षा अब से वर्ष में चार बार आयोजित की जाएगी। इससे छात्रों को अपना स्कोर सुधारने का मौका मिलेगा, क्योंकि जिस परीक्षा में ज्यादा अंक होंगे, उसे ही स्वीकारा जाएगा। चारों बार परीक्षा खत्म करने के 5 दिन के भीतर परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। JEE मुख्य परीक्षा 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, हिन्दी, अंग्रेजी और गुजराती) में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी को सभी चार सत्रों में शामिल होने की कोई बाध्यता नहीं होगी। प्रश्न-पत्र में 90 प्रश्न शामिल होंगे, जिनमें अभ्यर्थी को कुल 75 प्रश्नों के जवाब देने होंगे।
Related Questions
Web Title : Jee Mukhya Pariksha Varsh Mein Kitni Baar Hogi