1. क्या कारण है कि कुछ जानवरों की आंखे रात्रि में चमकती है?
क्योंकि ऐसे जानवरों के नेत्रों में रक्तपटल में दृष्टि पटल के ठीक बाहर की ओर सिल्वर के समान चमकते हुए संयोजी ऊतक तथा अन्य रंगीन पदार्थ के कणों की एक विशेष पतली परत होती है जिसे टेपीटम लूसिडम कहते है। यह परत परावर्ती होती है। अत: प्रकाश पड़ने पर परावर्तित हो जाता है। अत: इसी कारण ऐसे जंतु की आंखे रात्रि के समय चमकती है।
2. विद्युत बल्ब फूटने पर आवाज क्यों करता है?
विद्युत बल्ब में से वायु को निकाल दिया जाता है अर्थात् उसमें शून्य होता है। जब बल्ब फूटता है, तो चारों ओर की हवा उस खाली स्थान को भरने के लिए तीव्र गति से उस शून्य की ओर बढ़ती है। हवा के द्वारा उस खाली स्थान को भरने से आवाज होती है।
3. जब किसी दूर खड़े व्यक्ति को बुलाते है, तो मुंह के सामने हाथ क्यों लगाते है?
जब हम हाथ को मुंह के सामने लाकर बोलते है तो आवाज चारों ओर नहीं फैल पाती, बल्कि उसी दिशा में जाती है जिस दिशा में हम हाथ खोलते हैं, अत: आवाज तेज हो जाती है।
4. वर्षा आने से पहले पसीना क्यों आता है?
वर्षा से एकदम पहले वातावरण में जल कण परिरपूर्ण होते है। अत: हमें आया हुआ पसीना जल्दी से वाष्प के रूप में नहीं उड़ पाता, बल्कि हमारी त्वचा पर दिखाई देने लगता है, यही कारण है कि हम उस समय पसीना महसूस करते है।