जनांकिकीय लाभांश क्या है?

(A) किसी जनसंख्या में कार्यशील वय के लोगों के एक उच्चतर अंश के कारण आर्थिक वृद्धि की दर में उछाल
(B) देश के विभिन्न हिस्सों में शैक्षिक संस्थानों के विकास के कारण सहायता की दर में वृद्धि
(C) वैकल्पिक आजीविका व्यवहारों की वृद्धि के कारण लोगों के जीवन के स्तर में उत्थान
(D) सरकारी नीतियों के कारण किसी देश के सकल रोजगार अनुपात में वृद्धि

Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

Answer : किसी जनसंख्या में कार्यशील वय के लोगों के एक उच्चतर अंश के कारण आर्थिक वृद्धि की दर में उछाल

Explanation : जनसांख्यिकीय लाभांश अथवा जनांकिकीय लाभ अर्थव्यवस्था में मानव संसाधन के सकारात्मक एवं सतत विकास को दर्शाता है। यह जनसंख्या ढांचे में बढ़ती युवा एवं कार्यशील जनसंख्या तथा घटते आश्रिता अनुपात के परिणामस्वरूप उत्पादन में बड़ी मात्रा में सृजन को प्रदर्शित करता है। इस स्थिति में जनसंख्या पिरामिड उल्टा बनता है अर्थात् इसमें कम जनसंख्या आधार से ऊपर को बड़ी जनसंख्या की ओर बढ़ते हैं। मानव संसाधन के द्वारा प्राप्त लाभ को ही जनांकिकीय लाभ कहते हैं। जनांकिकीय लाभ आर्थिक विकास पर गहरा प्रभाव डालता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Janankiki Labhansh Kya Hai