जन्म के समय शिशु की लंबाई कितनी होती है?

(A) 10 से 14 इंच
(B) 15 से 19 इंच
(C) 14 से 20 इंच
(D) 23 से 30 इंच

baby

Answer : 14 से 20 इंच (35.6 सेमी से 50.8 सेमी)

Explanation : जन्म के समय शिशु की सामान्य लंबाई 14 से 20 इंच (35.6 सेमी से 50.8 सेमी) होती है। सामान्य तौर पर एक भारतीय शिशु जो 9 महीने का समय पूरा होने के बाद जन्म लेता है, उसका औसत वजन लगभग 2500 ग्राम (2.5 किलो) और 2900 ग्राम (2.9 किलो) के बीच होता है। उसके वजन अनुसार ही जन्म के समय लड़के और लड़कियों की लंबाई में भी अंतर देखा जाता है। जन्म के समय लड़कों की औसत लंबाई 50.6 सेमी और लड़कियों की लंबाई 50.1 सेमी तक होती है। अगर शिशु का वजन उसकी लम्बाई के अनुसार नहीं होता है तो कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने की आशंका बढ़ जाती है।

बता दे कि जन्म के समय बच्चे की स्वास्थ्य स्थिति का पता लगाने के लिए उसके वजन और लंबाई को आधार बनाया जाता है। जिस तरह से जन्म के समय बच्चों का एक औसत वजन होता है, ठीक वैसे ही उनकी लंबाई का भी एक औसत होता है। नवजात शिशु का शरीरिक अनुपात प्रौढ़ की तुलना में भिन्न होता है। शिशु के सिर का आकार पूरे शरीर का 1/4 होता है, जबकि प्रौढ़ का सिर पूरे शरीर का 1/10 हिस्सा होता है। आँख के ऊपर का भाग बड़ा होता है जबकि ठोढ़ी का हिस्सा अत्यंत छोटा, गर्दन अत्यंत छोटी परंतु आँखें परिपक्व होती हैं। पेशियों की दुर्बलता के कारण आँखे कोटरों में अनियमित रूप से घूमती हैं। कंधे सकरे, उदर बड़ा और आगे की ओर निकला होता है। बांह और पैर अनुपातत: छोटे तथा हथेली लघु होते हैं।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Janam Ke Samay Shishu Ki Lambai Kitni Hoti Hai