जन गण मन के लेखक रवींद्रनाथ टैगोर है। सामान्य हिंदी के अन्तर्गत प्रसिद्ध लेखक एवं उनकी रचनाएँ या रचना और रचनाकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी के प्रसिद्ध कवि व उनकी प्रसिद्ध रचनाओं का परिचय आईएएस, पीसीएस, कर्मचारी चयन आयोग, बीएड., सब इंस्पेक्टर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी होगी।
हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएँ : केशवदास - रामचंद्रिका, कविप्रिया, रसिकप्रिया, विज्ञानगीता
रहीम - रहीम सतसई, रहीम रत्नावली, श्रृंगार सतसई, रास पंचाध्यायी, बरवे नायिका
मीराबाई - रागगोविन्द, गीतगोविन्द, नरसीजी का मेहरा, राग सोरठ के पद
भवानीप्रसाद मिश्र - गीत परोश, खुशबु के शिलालेख
गजानन माधव मुक्तिबोध - चाँद का मुँह टेढ़ा है, भूरी-भूरी खाक धूल, नये साहित्य का सौंदर्यशास्त्र, विपात्र, एक साहित्यिक की डायरी, काठ का सपना
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना - काठ की घंटियां, बांस का पुल, एक सूनी नाव, गर्म हवाएं, कुआनो नदी, जंगल का दर्द, खूंटियों पर टंगे लोग, क्या कह कर पुकारूं, पागल कुत्तों का मसीहा (लघु उपन्यास), सोया हुआ जल (लघु उपन्यास)।
....अगला सवाल पढ़े