जम्मू एवं कश्मीर का ‘सद ए रियासत’ पदनाम कब बदल कर राज्यपाल कर दिया गया?

(A) वर्ष 1948 में
(B) वर्ष 1950 में
(C) वर्ष 1952 में
(D) वर्ष 1967 में

Question Asked : UPPSC 1997

Answer : वर्ष 1967 में

सामान्यत: राज्यों के कार्यपालिका प्रधान को राज्यपाल कहा जाता है जिन्हें राष्ट्रपति नियुक्त करता है। यदि राष्ट्रपति चाहे तो उसे दो या दो से अधिक राज्यों का कार्यभार सौंप सकता है। लेकिन जम्मू-कश्मीर राज्य की कार्यपालिका के प्रधान को 1965 तक 'सदर ए रियासत' कहा जाता था। इस विषमता को जम्मू-कश्मीर के संविधान संशोधन अधिनियम 1965 (6वां संशोधन) द्वारा हटा दिया गया है जिसके परिणामस्वरूप सदर ए रियासत के स्थान पर राज्यपाल नाम हो गया और वह राष्ट्रपति द्वारा अपनी मुद्रा और हस्ताक्षर से नियुक्त किया जाता है।
Tags : भारतीय राजव्यवस्था राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jammu Evam Kashmir Ka Sadr E Riyasat Padnaam Kab Badal Kar Rajyapal Kar Diya Gaya