जैन धर्म और बौद्ध धर्म में क्या समानता है?

(A) वेद प्रामाण्य के प्रति अनास्था
(B) कर्मकाण्डों की फलता का निषेध
(C) प्राणियों की हिंसा का निषेध (अहिंसा)
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : जैन और बौद्ध धर्म के सिद्धांतों में कुछ समानताएं पाई जाती हैं। वेद प्रमाण्य के प्रति अनास्था, कर्मकांडों की फलता का निषेध तथा प्राणियों की हिंसा का निषेध (अहिंसा) जैसे सिद्धांत दोनों धर्मो में समान रूप से विद्यमान थे। जैन धर्म में तप और भोग की अति का परिहार नहीं था, बल्कि इस पर अधिक बल दिया, जबकि बौद्ध धर्म ने तप और भोग के अति की निंदान्दा की तथा मध्यममार्ग का अनुसरण करने को कहा। 'संल्लेखन' जैनधर्म के अतिवादी रूप का उदाहरण है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jain Dharm Aur Baudh Dharm Me Kya Samanta Hai