जब आय बढ़ती है तो खपत भी किस अनुपात में बढ़ जाती है?

(A) कम अनुपात में
(B) अधिक अनुपात में
(C) समान अनुपात में
(D) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

Answer : कम अनुपात में

Explanation : जब आय बढ़ती है तो खपत भी कम अनुपात में बढ़ जाती है। कीन्स के उपभोग सिद्धांत के अनुसार, पुरुषों की आमदनी में वृद्धि के साथ उनकी खपत भी बढ़ती है लेकिन यह खपत आय में बढ़ोतरी के अनुपात में नहीं बढ़ती है। उपभोक्ता के व्यवहार की एक अन्य विशेषता है कि जब आय बढ़ती है तब लोग अपने बढ़े हुए समस्त आय को पूर्णत: खर्च नहीं करते हैं। वे इसका एक हिस्सा बेरोजगारी, बीमारी इत्यादि अ​व​धियों के लिए अपनी वित्त सुरखा के रूप में बचा के रखते हैं। आम शब्दों में सीमान्त खपत इच्छा कम हो जाती हैं अर्थात् घरेलू चीजो पर सीमान्त आय के घटते अनुपात में उपभोग पर व्यय किया जाता है। यही कारण है कि कम आय स्तर वाले परिवार अपनी आय का कम प्रतिशत बचा पाते हैं और उच्च आय स्तर वाले परिवार अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा बचा लेते हैं। (समष्टि अर्थशास्त्र: सिद्धांत एवं नीति: डी एन द्विवेदी)
अर्थव्यवस्था Economy GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jab Aay Badhti Hai To Khapat Bhi Kis Anupat Mein Badh Jati Hai