इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी के अनुसार दिल्ली का आदर्श सुल्तान था?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) बहलोल लोदी

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

Answer : फिरोज शाह तुगलक

इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी के अनुसार दिल्ली का आदर्श सुल्तान फिरोजशाह तुगलक था। बरनी एवं अफीम दोनों फिरोज शाह तुगलक को आदर्श एवं श्रेष्ठ सुल्तान मानते हैं। तारीखे — फिरोज शाही में बरनी ने लिखा है 'सुल्तान मुइजुद्दीन बिन साम के उपरांत समय तथा युग के बादशाह सुल्तान फिरोजशाह के समान कोई भी शिष्ट, सज्जन, दयालु, कृपालु दूसरों के अधिकार पहचानने वाला तथा कर्तव्यनिष्ठ, इस्लाम के नियमों में विश्वास रखने वाला बादशाह दिल्ली के राजसिंहासन पर आरुढ नहीं हुआ। इसी ग्रंथ में बरनी ने फिरोजशाह को एक आदर्श सुल्तान घोषित किया है। ध्यातव्य है कि 'फतवा-ए-जहांदारी' में बरनी ने जितने सिद्धांत प्रतिपादित किये हैं, उनमें से अनेक वह बलवन के मुंह से कहलवाता है किंतु बरनी बलबन को आदर्श और सर्वश्रेष्ठ सुल्तान नहीं कहता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Itihaskar Ziauddin Barani Ke Anusar Delhi Ka Adarsh Sultan Tha