ईसा मसीह को सूली पर कब चढ़ाया गया था?

(A) 10 अप्रैल दिन शुक्रवार
(B) 19 अप्रैल दिन शुक्रवार
(C) 29 अप्रैल दिन शुक्रवार
(D) 19 मई दिन शुक्रवार

jesus

Answer : 19 अप्रैल दिन शुक्रवार

Explanation : ईसा मसीह को सूली पर 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को चढ़ाया गया था। ईसा मसीह के बलिदान दिवस को गुड फ्राइडे कहते हैं, जिसे शोक दिवस के रूप में मनाते हैं। गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं। यह त्योहार पवित्र सप्ताह के दौरान मनाया जाता है, जो ईस्टर संडे से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को आता है। ईसाइयों के पवित्र ग्रंथ बाइबिल में बताया गया है कि प्रभु यीशू को 6 घंटे तक सूली पर लटकाया गया था। ईसाई धर्म में बताया जाता है कि जब उन्‍हें सूली पर लटकाया गया था तो आकाश में अचानक से अंधेरा हो गया। बिजली चमक रही थी। इसलिए गुड फ्राइडे के दिन चर्च में कोई समारोह नहीं होता बल्कि केवल प्रार्थना सभाएं होती हैं। चर्च में दोपहर के बाद करीब 3 बजे पर प्रार्थना सभा होती है।

बता दे कि ईसाई धर्मानुसार ईसा मसीह परमेश्वर के पुत्र थे। ईसा मसीह को यीशु के नाम से भी पुकारा जाता है। यीशु का जीवन, भाईचारे, सहनशीलता और अमन की मिसाल है। उनके संदेश आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। उनका जीवन, बल्कि सूली पर किया गया बलिदान भी मानवता को सदैव राह दिखाता रहेगा। ईसा मसीह के बलिदान दिवस को गुड फ्राइडे कहते हैं। इस दिन श्रद्धालु प्रेम, सत्य और विश्वास की डगर पर चलने का प्रण लेते हैं। कई जगह लोग इस दिन काले कपड़े पहनकर शोक व्यक्त करते हैं।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Isa Masih Ko Suli Par Kab Chadhaya Gaya Tha