आईपीसी की धारा 44 क्या है- IPC Section 44 in Hindi
What is Section 44 of Indian Penal Code, 1860
January 17, 2019
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 44 के अनुसार, ‘क्षति’ — ‘क्षति’ शब्द किसी प्रकार की अपहानि का द्योतक है, जो किसी व्यक्ति के शरीर, मन, ख्याति या सम्पत्ति को अवैध रूप से कारित हुई हो।
Useful for Exams : Central and State Government Exams
ऑप्थेल्मिक ऑप्टिक्स (Ophthalmic Optics) वह विज्ञान है, जो मनुष्य की आंख की कार्यप्रणाली से संबद्ध है। यह हेल्थ केयर प्रोफेशन आंखों के सही परीक्षण, सही तरह से डायग्नोस और आंखों के सही तरह से इलाज से संबंधित है। यह विज्ञान ऑप्टिकल सिस्टम, लैंसेज के इस्तेमाल और अन्य तरह की ऑप्टिकल मदद, रेफ्रेक्टिव एरर और उसके सुधार से संबंधित है। एक ऑप्टोमेट्रिस्ट ऑप्टोमेट्री का डॉक्टर (ओडी) होता है, मेडिकल डॉक्टर नहीं होता। वह आंखों की असामान्यताओं को दूर करने के लिए विभिन्न विजन थेरेपियों का प्रयोग करता है और आंख ...read more
ब्लू टूथ सूचना प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित तीसरी पीढ़ी का उपकरण है, जो संचार क्षेत्र के लिए एक क्रान्तिकारी तकनीक साबित हुआ है, कम्प्यूटर जगत में ब्लू टूथ एक मानक टेक्नोलॉजी है जिसका मकसद हमारे कम्प्यूटरों को तारों के जाल से निजात दिलाना है, इस तकनीकी की मदद से सेलफोन और लैपटॉप या ऐसे कोई भी दो अन्य उपकरण (जिनमें ब्लू टूथ तकनीकी का प्रयोग किया गया हो) बिना तार के एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं, इस तकनीकी की मदद से एक छोटी रेंज में रेडियो फ्रीक्वेंसी द्वारा आवाज सुनने तथा डाटा स्थानान्नतरण का कार्य किया ...read more
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 307 के अनुसार,
हत्या करने का प्रयत्न – जो कोई किसी कार्य को ऐसे आशय या ज्ञान और ऐसी परिस्थितियों में करेगा कि यदि वह उस कार्य द्वारा मृत्यु कारित कर देता तो वह हत्या का दोषी होता, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दस वर्ष तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा, और यदि ऐसे कार्य द्वारा किसी व्यक्ति को उपहति कारित हो जाए, तो वह अपराधी या तो आजीवन कारावास से या ऐसे दंड से दंडनीय होगा, जैसा एतस्मिनपूर्व वर्णित है।
आजीवन सि ...read more
1. विद्युत लैंप के फिलामेंट टंगस्टन के क्यों बने होते हैं?
एक विद्युत लैंप के जलने पर इसके फिलामेंट का तापमान लगभग 2700°C होता है चूंकि टंगस्टन मेल्टिंग प्वांइट 3410°C इतने अधिक तापमान को वहन करने में सक्षम है, अत: इसे अन्य धातुओं की तुलना में प्राथमिकता दी जाती है।
[ads_block336x280]
2. जब जल के ऊपर तेल की परत फैल जाती है तो वह रंगीन दिखाई देती है, क्यों?
प्रकाश के व्यतिकरण के कारण ही रंगों की उत्पत्ति होती है। जब तेल जल पर फैलता है तो एक फिल्म का निर्माण करता है। जबकि की प्रकाश उस फिल् ...read more