आईपीसी की धारा 44 क्या है- IPC Section 44 in Hindi
What is Section 44 of Indian Penal Code, 1860
January 17, 2019
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 44 के अनुसार, ‘क्षति’ — ‘क्षति’ शब्द किसी प्रकार की अपहानि का द्योतक है, जो किसी व्यक्ति के शरीर, मन, ख्याति या सम्पत्ति को अवैध रूप से कारित हुई हो।
Useful for Exams : Central and State Government Exams
आइये, मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स (Miss World and Miss Universe) में अंतर जानते हैं। मिस वर्ल्ड को हिंदी में विश्व सुंदरी कहते हैं, यह प्रतियोगिता हर साल महिलाओं के लिए आयोजित की जाती है। जिसमें कई देशों की महिलाएं भाग लेती हैं। इसके बाद उनके चेहरे, बॉडी लैंग्वेज, सेंस ऑफ हुमर और प्रतिभाओं को जज किया जाता है। इसके बाद जूरी मेंबर्स मिलकर विश्व की एक सबसे सुदंर लड़की का चुनाव करते हैं।
वही, मिस यूनिवर्स को ब्रह्मांड सुंदरी (Miss Universe is called Brahmand Sundari) कहते हैं। ये भी मिस वर्ल्ड ...read more
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 153 (ख) के अनुसार,
राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन, प्राख्यान – (1) जो कोई बोले गए या लिखे गये शब्दों द्वारा या संकेतों द्वारा या दृश्यरूपणों द्वारा या अन्यथा –
(क) ऐसा कोई लांछन लगाएगा या प्रकाशित करेगा कि सिकी वर्ग के व्यक्ति इस कारण से कि वे किसी धार्मिक, मूलवंशीय, भाषायी या प्रादेशिक समूह या जाति या समुदाय के सदस्य है, विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा नहीं रख सकते या भारत की प्रभुता और अखंडता की मर्यादा ...read more
1. चंद्रमा के तल के आकाश का रंग काला क्यों दिखार्ई देता है?
ज्ञातव्य हो कि चंद्रमा पर वायुमंडल नहीं है। अत: चंद्रमा के तल पर पहुंचने वाले सूर्य के प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होता है। इस कारण चंद्रमा के तल से देखने पर आकाश काला दिखाई देता है। वास्तव में पृथ्वी के वायुमंडल के ऊपर सूर्य के प्रकाश का प्रकीर्णन न होने के कारण अंतरिक्ष से सभी स्थानों पर आकाश काला दिखाई देगा। वायुमंडल से बाहर जाने वाले अंतरिक्ष यानों से इसकी पुष्टि होती है। दिन के बाहर जाने वाले अंतरिक्ष यानों से इसकी पुष्टि होती है। जै ...read more
क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) : क्लाउड किचन एक ऐसा स्थान होता है जहां पर केवल खाना तैयार किया जाता है। क्लाउड किचन ऑनलाइन-ऑफलाइन ऑर्डर लेकर खाना तैयार करके डिलिवरी करते हैं। इनमें ग्राहकों के लिए बैठकर खाना खाने की सुविधा नहीं मिलती है। ग्राहक खुद भी इन किचन से अपने खाने का पार्सल एकत्र कर सकते हैं।
दरअसल देश में रेस्टोरेंट स्टॉर्टअप किसी बड़े सेटअप के बजाय छोटे सेटअप की तलाश में रहते हैं, जहां वे फूड डिलीवरी एप से मिलने वाले ऑर्डर को तैयार कर सकें। यदि आपके पास कुछ ऐसी जगह है, जो काम नहीं आ रह ...read more