आईपीसी की धारा 44 क्या है- IPC Section 44 in Hindi
What is Section 44 of Indian Penal Code, 1860
January 17, 2019
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 44 के अनुसार, ‘क्षति’ — ‘क्षति’ शब्द किसी प्रकार की अपहानि का द्योतक है, जो किसी व्यक्ति के शरीर, मन, ख्याति या सम्पत्ति को अवैध रूप से कारित हुई हो।
Useful for Exams : Central and State Government Exams
नवीनतम सामान्य ज्ञान 2019 PDF : सभी एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थापना गठन एवं मुख्यालय संबंधी सामान्य ज्ञान की सूची नीचे दी गई है। जीके के सवाल कई तरह से पूछे जाते है सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी या सर्वोच्च न्यायालय का गठन कब हुआ था? इसका उत्तर एक ही है 26 जनवरी, 1950। इसमें भ्रम न पैदा हो इसलिए हमने यहां उसी रूप में प्रश्न दिये है। इसके अध्ययन मात्र से ही आप अपने 2 से 5 नंबर हर परीक्षा में पक्के कर सकते है।
[ads_articleinlineads]
नीति आयोग की स्थापना ...read more
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard-NSG) – देश में आतंकवाद की चुनौती का सामना करने के लिए वर्ष 1984 में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की स्थापना की गई। इसका सिद्धांत 'सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा' है और मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एनएसजी यूके के एसएएस और जर्मनी के जीएसजी-9 कमांडो बलों के पैटर्न पर आधारित है। इसके दो समूह हैं – स्पेशल एक्शन ग्रुप (SAG) जिसमें सैन्य कर्मचारी होते हैं और स्पेशल रिजर्व ग्रुप (SRG) जिसमें राज्य पुलिस बलों के कर्मचारी होते हैं। एनएसजी ...read more
यूट्यूब क्रिएटर अवॉर्ड (YouTube Creator Rewards) के द्वारा YouTube के विभिन्न चैनलों की सब्सक्रिप्शन (Subscribers) के लिहाज से हासिल महत्वपूर्ण उपलब्धि को मान्यता दी जाती है। यह चार कैटेगरी में दिया जाता है।
1. सिल्वर प्ले बटन अवॉर्ड (Silver Play Button) : जब आपका YouTube चैनल का सब्सक्रिप्शन 1,00,000 तक पहुंच जाता है।
2. गोल्ड प्ले बटन अवॉर्ड (Gold Play Button) : यह उन चैनलों को दिया जाता है जिनका सब्सक्रिप्शन 10 लाख तक पहुंच जाता है।
3. डायमंड प्ले बटन (Diamond Play Button) : यह 1 करोड़ ...read more
निमोनिया (Pneumonia) रोग डिप्लोकोकस न्यूमोनी (Diplococcus pneumonia) नामक जीवाणु से होता है। रोगी को तेज बुखार तथा सांस लेने में कठिनाई होती है। फेफड़ों में सूजन आ जाती है। इस रोग से ग्रसित रोगी को ठंड से बचाते हैं तथा एन्टीबायोटिक्स औषधियाँ प्रयोग करते हैं। निमोनिया अगर गंभीर रूप धारण कर ले, तो जानलेवा हो सकती है। बतादें निमोनिया आमतौर पर बच्चों और बड़ी उम्र के लोगों को अधिक परेशान करता है। लेकिन, यह किसी भी आयु और लिंग के व्यक्ति को हो सकता है।
निमोनिया बैक्टीरिया, वायरल, फंगल और कई अन् ...read more