आईपीसी की धारा 419 क्या है- IPC Section 419 in Hindi
What is Section 419 of Indian Penal Code, 1860
February 22, 2019
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 419 के अनुसार, प्रतिरूपण द्वारा छल के लिये दंड – जो कोई प्रतिरूपण द्वारा छल करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से दंडित किया जायेगा।
Useful for Exams : Central and State Government Exams
1. सोडियम धातु के टुकड़े को जल में न रखकर मिट्टी के तेल में क्यों रखते हैं?
सोडियम धातु जल के साथ अत्यन्त तेजी से क्रिया करता है तथा आग लग जाती है। प्रक्रिया में सोडियम हाइड्राक्साइड बनता है तथा हाइड्रोजन गैस निकलती है। मिट्टी के तेल के साथ यह कोई क्रिया नहीं करता, जिसके कारण इसे मिट्टी के तेल में रखा जाता है।
[ads_block336x280]
2. तेज बुखार से पीड़ित व्यक्ति के माथे पर अल्कोहल युक्त पानी क्यों रखा जाता है?
वाष्पीकरण से तापमान को कम किया जा सकता है। वाष्पशील होने के कारण अल्कोहल युक्त पा ...read more
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 65 के अनुसार,
जबकि कारावास और जुर्माना दोनों आदिष्ट किए जा सकते हैं, तब जुर्माना न देने पर कारावास की अवधि – यदि अपराध कारावास और जुर्माना दोनों से दंडनीय हो, तो वह अवधि, जिसके लिए जुर्माना देने में व्यतिक्रम होने की दशा के लिए न्यायालय अपराधी को कारावासित करने का निदेश दे, कारावास की उस अवधि की एक-चौथाई से अधिक न होगी, जो अपराध के लिए अधिकतम नियत है। ...read more
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना (PM Gati Shakti Mission) भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों से निपटने के लिए एक समग्र प्लान है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को अपने बजट भाषण में कई बार 'पीएम गति शक्ति मिशन' का जिक्र किया था। पीएम गति शक्ति मिशन सभी राज्य सरकारों सहित राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की योजना बनाने के साथ-साथ निष्पादन के लिए रेलवे, सड़क, जलमार्ग और विमानन सहित सभी प्रमुख बुनियादी ढांचा मंत्रालयों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के समन्वय के उद्देश् ...read more
सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal-SSB) का मुख्य कार्य राष्ट्रीयता की भावना और सतर्कता उत्पन्न करना है। 15 दिसंबर, 2003 से पहले तक इसका नाम स्पेशल सर्विस ब्यूरो था। इसका गठन वर्ष 1963 में किया गया था। इसके गठन का मुख्य उद्देश्य 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों में विश्वास पैदा करना और देशभक्ति की भावना का विकास करना था। एसएसबी 15 जनवरी, 2001 से गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है। वर्तमान में भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं पर कार्यरत एसएसबी इससे पहले भारत-चीन क ...read more