आईपीसी की धारा 419 क्या है- IPC Section 419 in Hindi
What is Section 419 of Indian Penal Code, 1860
February 22, 2019
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 419 के अनुसार, प्रतिरूपण द्वारा छल के लिये दंड – जो कोई प्रतिरूपण द्वारा छल करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से दंडित किया जायेगा।
Useful for Exams : Central and State Government Exams
RRB NTPC Exam 2020 Date : आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम की डेट 15 दिसंबर है। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए 29 फरवरी 2019 को नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बारे में रेलवे बोर्ड (Indian Railway Board) के अध्यक्ष वी के यादव ने स्पष्ट किया है कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा(Computer-based examination) कराना शुरू किया जायेगा।
फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली थी। इसमें जूनियर क्लर् ...read more
बजट शब्द की उत्पत्ति लातिन शब्द बुल्गा से हुई। बुल्गा का अर्थ होता है चमड़े का थैला। इसी से बाद में फ्रांसीसी शब्द बोऊगेट बना। इसके बाद अस्तित्व में आया अंग्रेजी शब्द बोगेट या बोजेट, फिर यही शब्द बजट बना। भारत में पहला बजट जेम्स विल्सन ने 18 फरवरी 1860 को पेश किया था। जेम्स विल्सन को भारतीय बजट का संस्थापक भी कहा जाता है। भारत में 1 अप्रैल से 31 मार्च तक चलने वाला वित्तीय वर्ष 1867 से शुरू हुआ। इससे पहले तक 1 मई से 30 अप्रैल तक का वित्तीय वर्ष होता था। भारत सरकार हर वित्तीय वर्ष (Financial Year) ...read more
सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण संबंधी 124वें संविधान संशोधन विधेयक को 12 जनवरी, 2019 को राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी प्रदान के गई। इस विधेयक के द्वारा संविधान के अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16 में बदलाव किया गया तथा निम्न लोगों को इस आरक्षण के अंतर्गत शामिल किया गया।
रु 8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के साथ-साथ ऐसे परिवार इस दायरे में आएगें जिनके पास कृषि योग्य भूमि पांच एकड़ से कम होगी।
उन लोगों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा जिनका आवासीय घर 10 ...read more
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 80 के अनुसार,
विधिपूर्ण कार्य करने में दुर्घटना — कोई बात अपराध नहीं है, जो दुर्घटना या दुर्भाग्य से और किसी आपराधिक आशय या ज्ञान के बिना विधिपूर्ण प्रकार से विधिपूर्ण साधनों द्वारा और उचित सतर्कता और सावधानी के साथ विधिपूर्ण कार्य करने में ही हो जाती है।
दृष्टान्त
क कुल्हाड़ी से काम कर रहा है; कुल्हाड़ी का फल उसमें से निकल कर उछल जाता है, और निकट खड़ा हुआ व्यक्ति उससे मारा जाता है। यहां यदि क की ओर से उचित सावधानी का कोई अभाव नहीं था तो उसका कार्य माफी योग्य ...read more