आईपीसी की धारा 419 क्या है- IPC Section 419 in Hindi
What is Section 419 of Indian Penal Code, 1860
February 22, 2019
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 419 के अनुसार, प्रतिरूपण द्वारा छल के लिये दंड – जो कोई प्रतिरूपण द्वारा छल करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से दंडित किया जायेगा।
Useful for Exams : Central and State Government Exams
99वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2014 – नए अनुच्छेद 124क, 124ख तथा 124 ग को संविधान के अनुच्छेद 124 के बाद शामिल किया गया। यह अधिनियम प्रस्तावित राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग के संघटन तथा अधिकार भी तैयार करता है।
The Constitution (Ninety-Ninth Amendment) Act, 2014-Inserted new articles-124 A, 124B and 124C after article 124 of the constitution. The Act also provided for the composition and the functions of the proposed National Judicial Appointments Commission. ...read more
क्या है मेटावर्स (Metaverse) : 1992 में साइंस फिक्शन लेखक नील स्टीफेंसन ने अपने उपन्यास स्नो क्रश में सबसे पहले मेटावर्स शब्द का इस्तेमाल किया था। याद रहे आधुनिक विज्ञान के कई शब्द उपन्यासों से ही आते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक शब्द मेटावर्स उपसर्ग मेटा और वर्स से बना है। इसका अर्थ होता है ब्रह्मांड से परे। इस शब्द का उपयोग आमतौर पर इंटरनेट के भविष्य के पुनरावृत्ति की अवधारणा का वर्णन करने के लिए किया जाता है। यह कथित आभासी ब्रह्मांड 3-डी से जुड़ा हुआ है।
मानव ने अपनी इंद्रियों को सक्रिय करने ...read more
साइबर सेल में शिकायत कैसे करें (Cyber Cell me Complaint Kaise Kare) : आजकल हर रोज ऑनलाइन ठगी (Online fraud) के समाचार सुनने को मिलते है। हो सकता है कि आप भी इसका शिकार हो चुके होगें। इसमें ज्यादातर मामले बैंक के पैसे से जुड़े होते हैं। ऑनलाइन ठगी के बाद लोग लोग अपना बैंक बैलेंस (Bank balance) खो चुके हैं। भारत सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी ऑनलाइन ठगी जैसे अपराधों को रोकने का पूरा प्रयास कर रही है, इसके बाद भी इन मामलों में कोई कमी नहीं आई है। हैकर्स रोज ऑनलाइन ठगी करके लोगों को लूट रहे है। ...read more
यूट्यूब क्रिएटर अवॉर्ड (YouTube Creator Rewards) के द्वारा YouTube के विभिन्न चैनलों की सब्सक्रिप्शन (Subscribers) के लिहाज से हासिल महत्वपूर्ण उपलब्धि को मान्यता दी जाती है। यह चार कैटेगरी में दिया जाता है।
1. सिल्वर प्ले बटन अवॉर्ड (Silver Play Button) : जब आपका YouTube चैनल का सब्सक्रिप्शन 1,00,000 तक पहुंच जाता है।
2. गोल्ड प्ले बटन अवॉर्ड (Gold Play Button) : यह उन चैनलों को दिया जाता है जिनका सब्सक्रिप्शन 10 लाख तक पहुंच जाता है।
3. डायमंड प्ले बटन (Diamond Play Button) : यह 1 करोड़ ...read more