1. चमगादड़ अंधेर में कैसे उड़ पाते है?
चमगादड़ उड़ते हुए अल्ट्रासोनिक पराश्रव्य तरेंगे उत्पन्न करती है, जो रास्ते से आने वाली किसी भी वस्तु से टकराकर उनके पास लौट आती है, जिससे चमगादड़ों के यह पता लग जाता है कि मार्ग में कोई अवरोधक है, फलत: वे अपना मार्ग बदल लेते हैं। इस प्रका चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकते है।
[ads_block336x280]
2. पहाड़ों में सांस लेना मैदानी भागों में सांस लेने से ज्यादा कठिन क्यों है?
ऊंचे स्थानों पर वायु का दबाव और वायु में उपस्थित ऑक्सीजन की मात्रा घटने लगती है। पहाड़ ...read more
मर्कोसुर (Mercosur) का औपचारिक नाम 'मर्काडो कोमुन डेल कोनो सुर' (Mercado Comun del Cono Sur) है। विदेशी व्यापार में वृद्धि के लिए स्वतंत्र व्यापार क्षेत्रों (Free Trade Zones) की स्थापना के निमित्त 1 जनवरी, 1995 से दक्षिण अमरीका के चार राष्ट्रों – ब्राजील, अर्जेंटीना, पैराग्वे तथा उरुग्वे के बीच एक साझा बाजार (Common Market) 'मर्कोसुर' (Mercosur) प्रभावी हो गया था। मर्कोसुर स्पेनिश नाम का शब्द संक्षेप है, जिसका अर्थ है दक्षिणी शंकु का साझा बाजार। इस संघ के चारों राष्ट्रपतियों ने अन्य राष्ट्रों क ...read more
1. रात में पेड़ के नीचे सोना क्यों हानिकारक है?
श्वसन के दौरान पौधे रात्रि में ऑक्सीजन लेते हैं और कार्बनडाईऑक्साइड बाहर निकालते हैं। इस प्रकार पेड़ के नीचे ऑक्सीज की कमी हो जाती है, जिससे श्वसन के लिए उचित मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। इसलिए रात में पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए।
[ads_block336x280]
2. एक शीशे के गिलास में ठंडा पानी डालने से उसके बाहर पानी की बूंदे क्यों इकट्टी हो जाती है?
गिलास में ठंडा पानी डालने से गिलास की बाहरी सतह भी ठंडी हो जाती है। इस ठंडी सतह से बाहरी वाता ...read more
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 75 के अनुसार,
पूर्व दोषसिद्धि के पश्चात् अध्याय 12 या अध्याय 17 के अधीन कतिपय अपराधों के लिए वर्धित दंड — जो कोई व्यक्ति—
(क) भारत में से किसी न्यायालय द्वारा इस संहिता के अध्याय 12 या अध्याय 17 के अधीन तीन वर्ष या उससे अधिक की अवधि के लिए दोनों में से किसी भाँति के कारावास से दंडनीय अपराध के लिए दोषसिद्ध ठहराए जाने के पश्चात् उन दोनों अध्यायों में से किसी अध्याय के अधीन उतनी ही अवधि के लिए वैसे ही कारावास से दंडनीय किसी अपराध का दोषी हो, तो वह हर ऐसे पश्चातवर्ती ...read more