1. खतरे का सिग्नल लाल क्यों होता है?
लाल रंग की तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक होती है। अत: लाल रंग की प्रकीर्णन बहुत कम होता है। फलस्वरूप वायुमंडल में धुंध अथवा कोहरा होने पर भी लाल रंग का सिग्नल बहुत दूर से दिखाई पड़ता है।
[ads_block336x280]
2. रबर की गेंद भूमि पर गिरकर उछलती है, क्यों?
रबर की गेंद जमीन पर गिरती है तो वह थोड़ा पिचक जाती है। प्रत्यास्थता के कारण गेंद पुन: अपनी सामान्य अवस्था प्राप्त करना चाहती है और वह भूमि पर दबाव डालती है। अत: न्यूटन के गति के तृतीय नियम के अनुसार वह ऊपर उछलती ...read more
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना (PM Gati Shakti Mission) भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों से निपटने के लिए एक समग्र प्लान है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को अपने बजट भाषण में कई बार 'पीएम गति शक्ति मिशन' का जिक्र किया था। पीएम गति शक्ति मिशन सभी राज्य सरकारों सहित राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की योजना बनाने के साथ-साथ निष्पादन के लिए रेलवे, सड़क, जलमार्ग और विमानन सहित सभी प्रमुख बुनियादी ढांचा मंत्रालयों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के समन्वय के उद्देश् ...read more
1. विद्युत लैंप के फिलामेंट टंगस्टन के क्यों बने होते हैं?
एक विद्युत लैंप के जलने पर इसके फिलामेंट का तापमान लगभग 2700°C होता है चूंकि टंगस्टन मेल्टिंग प्वांइट 3410°C इतने अधिक तापमान को वहन करने में सक्षम है, अत: इसे अन्य धातुओं की तुलना में प्राथमिकता दी जाती है।
[ads_block336x280]
2. जब जल के ऊपर तेल की परत फैल जाती है तो वह रंगीन दिखाई देती है, क्यों?
प्रकाश के व्यतिकरण के कारण ही रंगों की उत्पत्ति होती है। जब तेल जल पर फैलता है तो एक फिल्म का निर्माण करता है। जबकि की प्रकाश उस फिल् ...read more
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 25 के अनुसार,
'कपटपूर्वक' — कोई व्यक्ति किसी बात को कपटपूर्वक करता है, यह कहा जाता है, यदि वह उस बात को कपट करने के आशय से करता है, अन्यथा नहीं।
According to Section 25 of the Indian Penal Code 1860,
“Fraudulently” — A person is said to do a thing fraudulently if he does that thing with intent to defraud but not otherwise. ...read more