विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय (International Organizations and their Headquarters) : पूरी दुनिया में ऐसे कई प्रमुख संगठन है जिसकी नीतिओं का असर पूरे विश्व में पड़ता है। विश्व के प्रमुख संगठनों में विश्व के दूसरे देशों के लोग सदस्य और प्रमुख होते है। इन प्रमुख संगठनों के अध्यक्ष और मुख्यालयों पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न केंद्र व राज्य सरकार की परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं। इसलिए यह नोट्स सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी है। क्योंकि सभी प्रश्न इन्हीं से पूछे जाते है, तो बिना किसी देरी के जानते है विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय –
विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय की सूची इस प्रकार है–
• अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) (International Criminal Court (ICC)) – हेग, नीदरलैंड्स
• अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) (International Criminal Police Organization (Interpol)) – ल्यों, फ्रांस (Lyon, France)
• अंतरराष्ट्रीय एमनेस्टी (Amnesty International) – लंदन, यूनाइटेड किंगडम
• अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) – लॉज़ेन, स्विटज़रलैंड
• अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास निधि (आईएफएडी) (International Fund for Agricultural Development (IFAD)) – रोम, इटली
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council (ICC)) – दुबई, यूएई
• अंतरराष्ट्रीय जलविज्ञान संगठन (International Hydrographic Organization) – मोनाको
• अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union) – जिनेवा, स्विट्जरलैंड
• अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) (International Civil Aviation Organization (ICAO)) – मॉन्टेल, कनाडा (Montral, Canada)
• अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (International Court Of Justice) – हेग, नीदरलैंड
• अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (International Atomic Energy Agency) – वियना, ऑस्ट्रिया
• अंतरराष्ट्रीय बैंक पुनर्निर्माण और विकास के लिए (International Bank for Reconstruction and Development) – वाशिंगटन डीसी, यूएसए
• अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन (आईएसओ) / मानकीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन (International Standards Organization (ISO) / International Organization for Standardization) – जिनेवा, स्विट्जरलैंड
• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund (IMF)) – वाशिंगटन डीसी, यूएसए
• अंतरराष्ट्रीय मैरिटाइम संगठन (International Maritime Organization) – लंदन, यूनाइटेड किंगडम
• अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (International Development Association) – वाशिंगटन डीसी, यूएसए
• अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) (International Finance Corporation (IFC)) – वाशिंगटन डीसी, यूएसए
• अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (International Shooting Sports Federation) – म्यूनिख, जर्मनी
• अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) (International Labour Organization (ILO)) – जिनेवा, स्विट्जरलैंड
• अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) (International Hockey Federation (FIH)) – लॉज़ेन, स्विटज़रलैंड
• अंतरराष्ट्रीयअक्षय ऊर्जा एजेंसी (International Renewable Energy Agency) – अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात)
• अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labour Organisation) – जिनेवा, स्विट्जरलैंड
• आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) (Organisation for Economic Cooperation and Development (OECD)) – पेरिस, फ्रांस
• इंटरनेट कॉरपोरेशन फॉर असाइन नेम्स एंड नंबर (आईसीएएनएन) (Internet Corporation for Assigned Names and Numbers (ICANN)) – लॉस एंजिल्स, यूएसए
• इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ) (International Association of Athletics Federations (IAAF)) – मोनाको
• इस्लामी सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation) – जेद्दाह, सऊदी अरब
• उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) (North Atlantic Treaty Organisation (NATO)) – ब्रुसेल्स, बेल्जियम
• एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) (Asia Pacific Economic Cooperation (APEC)) – सिंगापुर
• खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) (Food and Agricultural Organisation (FAO)) – रोम, इटली
• ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International) – बर्लिन, जर्मनी
• दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग एसोसिएशन (सार्क) (South Asian Association for Regional Cooperation (SAARC)) – काठमांडू, नेपाल
• दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (एशियान) (Association of South East Asian Nations (ASEAN)) – जकार्ता, इंडोनेशिया
• पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) (Organisation of Petroleum Exporting Countries (OPEC)) – वियना, ऑस्ट्रिया
• प्रकृति के लिए विश्वव्यापी निधि (Worldwide Fund for Nature) – ग्लैंड, स्विटज़रलैंड
• प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय संघ (आईयूसीएन) (International Union for Conservation of Nature (IUCN)) – ग्लैंड, स्विटज़रलैंड
• फ़ेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) (Fédération Internationale de Football Association (FIFA)) – ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड (Zurich, Switzerland)
• बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (Multilateral Investment Guarantee Agency) – वाशिंगटन डीसी, यूएसए
• मेडेसिन्स सैन्स फ्रंटियरेस (एमएसएफ) (Médecins Sans Frontières (MSF) or Doctors without Borders) – जिनेवा, स्विट्जरलैंड
• यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीसी) (Universal Postal Union (UPC)) – बर्न, स्विटजरलैंड
• यूरोप की परिषद (Council of Europe) – स्ट्रासबर्ग, फ्रांस
• यूरोपीय बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (European Bank for Reconstruction and Development) – लंदन, यूनाइटेड किंगडम
• राष्ट्र के राष्ट्रमंडल (Commonwealth of Nations) – लंदन, यूनाइटेड किंगडम
• रासायनिक शस्त्र निषेध संगठन (Organisation for the Prohibition of Chemical Weapons) – हेग, नीदरलैंड्स
• रेड क्रॉस अंतरराष्ट्रीय समिति (International Committee of the Red Cross) – जिनेवा, स्विट्जरलैंड
• विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) – जिनेवा, स्विट्जरलैंड
• विश्व पर्यटन संगठन (World Tourism Organization) – स्पेन
• विश्व बैंक (World Bank) – वाशिंगटन डीसी, यूएसए
• विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्लूआईपीओ) (World Intellectual Property Organization (WIPO)) – जिनेवा, स्विट्जरलैंड
• विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organisation) – जिनेवा, स्विट्जरलैंड
• विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) (World Meteorological Organization (WMO)) – जिनेवा, स्विट्जरलैंड
• विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) (World Trade Organization (WTO)) – जिनेवा, स्विट्जरलैंड
• विश्व शतरंज महासंघ (World Chess Federation) – एथेंस, ग्रीस
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) (World Health Organization (WHO)) – जिनेवा, स्विट्जरलैंड
• वैश्विक पर्यावरण सुविधा (जीईएफ) (Global Environment Facility (GEF)) – वाशिंगटन डीसी, यूएसए
• व्यापक परमाणु परीक्षण-प्रतिबंध संधि संगठन (Comprehensive Nuclear-Test-Ban Treaty Organization) – वियना, ऑस्ट्रिया
• व्यापार और विकास संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (United Nations Conference on Trade and Development (UNCTAD)) – जिनेवा, स्विट्जरलैंड
• शुद्ध और व्यावहारिक रसायन अंतरराष्ट्रीय संघ (International Union of Pure and Applied Chemistry) – ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड (Zurich, Switzerland)
• संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूएनआईडीओ) (United Nations Industrial Development Organization (UNIDO)) – वियना, ऑस्ट्रिया
• संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या निधि (यूएनएफपीए) (United Nations Population Fund (UNFPA)) – न्यूयॉर्क
• संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment Programme) – नैरोबी, केन्या
• संयुक्त राष्ट्र बाल फंड (यूनिसेफ) (United Nations Children Fund (UNICEF)) – न्यूयॉर्क
• संयुक्त राष्ट्र महिला (UN Women) – न्यूयॉर्क
• संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय (United Nations University) – टोक्यो, जापान
• संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) (United Nations Educational Scientific and Cultural Organisation (UNESCO)) – पेरिस, फ्रांस
• संयुक्त राष्ट्र संगठन (यूएनओ) (United Nations Organization (UNO)) – न्यूयॉर्क
• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) (United Nations Security Council (UNSC)) – एल्बियो रोसेली, उरुग्वे
• स्मारक और साइट्स पर अंतरराष्ट्रीय परिषद (आईसीएमओएमएस) (International Council on Monuments and Sites (ICOMOS)) – पेरिस, फ्रांस
• हिंद महासागर रिम एसोसिएशन क्षेत्रीय सहयोग के लिए (Indian Ocean Rim Association for Regional Cooperation) – एबीन, मॉरीशस