इनमें से कौनसा स्मारक एक पति द्वारा अपनी पत्नी की याद में बनवाया गया था?

(A) विक्टोरिया मेमारियल, कोलकाता
(B) ताजमहल, आगरा
(C) चारमीनार, हैदराबाद
(D) लाल किला, दिल्ली

kon-banega-karodpati
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

Answer : ताजमहल, आगरा

ताजमहल, आगरा स्मारक एक पति द्वारा अपनी पत्नी की याद में बनवाया गया था। उल्लेखनीय है कि मोहब्बत की निशानी ताजमहल का निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में कराया था। इस इमारत को दुनिया के सात अजूबों में शुमार किया गया है। भव्यता के कारण 1983 में ताजम​हल यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल बना। वहीं इसे भारत की इस्लामी कला का रत्न भी घोषित किया जा चुका है। 42 एकड़ में फैले इस अद्भुत ताजमहल को बनाने के लिए करीब 20 हजार से अधिक मजदूर लगाए गए थे और 22 वर्षों (1631 - 1653) में ताजमहल बनकर पूरा हुआ। केबीसी के 11वें सीजन की शुरूआत के बाद यह 9वां सवाल था। जो 9 मई की रात 9 बजे पूछा गया था। जिसका जवाब अगले दिन यानि 10 मई की रात 9 बजें तक देना होगा। करोड़पति बनने की प्रोसेस में आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना होता है। इसके बाद अगर आप सिलेक्ट होते हैं तो आपकी डिटेल्स मांगी जाती हैं। अगर आप सिस्टम में सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। ऑडिशन राउंड क्लियर करने के बाद केबीसी कंटेस्टेंट्स को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जाने का मौका मिलता है और यहीं से खुलता है हॉट सीट का रास्ता। बता दें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 17 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने दस सीजन पूरे कर चुका है।
Tags : कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Inme Se Kaunsa Smarak Ek Pati Dvara Apani Patni Ki Yaad Me Banavaya Gaya Tha