इन्फ्लेशन का क्या अर्थ है?

(A) ऊष्मारोधी सामग्रियां
(B) आने वाली सौर विकिरण
(C) अविलेय सामग्रियां
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO एवं LDC परीक्षा 02-11-2014 (पटना क्षेत्र : प्रथम पाली)

Answer : आने वाली सौर विकिरण

Explanation : इन्फ्लेशन का आने वाली सौर विकिरण अर्थ है। इन्फ्लेशन का अर्थ है –आने वाली सौर विकिरण। आयतन से तात्पर्य पृथ्वी की सतह पर पहुंचने वाली सूर्य की किरणों से है। इसे वर्ग सेमी./मिनट की दर से प्राप्त सौर ऊर्जा की मात्रा द्वारा मापा जाता है। आपतन पर तापमान का प्रभाप पड़ता है। अधिक आपतन से तात्पर्य तापमान में वृद्धि से है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Inflation Ka Kya Arth Hai