Explanation : इंद्र (Indra) का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में ऋभुक्ष:, संक्रंदन:, सहस्त्राक्ष:, दुश्च्यवन: शक्र:, हरि: बलाराति:, स्वाराट्, नमुचिसूदन:, वृत्रहा, शुनासीर:, आखंडल:, गोत्रभिद्, वज्री, वृषा, वास्तोष्पति:, वासव:, पुरंदर:, लेखर्षभ:, शतमन्यु:, दिवस्पति:, सुमात्रा, मघवा, विडौजा:, पाकशासन:, सुरपति:, शचीपति:, मेघवाहन, मरुत्वान्, वृद्धश्रवा:, पुरुहूत: आदि हैं। पर्यायवाची अथवा समानार्थक शब्द उन शब्दों को कहते है जिनके अर्थों में समानता होती है। इन शब्दों के अर्थों में समानता होने पर भी ये एक दूसरे का स्थान नहीं ले सकते क्योंकि कहीं पर किसी शब्द का अर्थ उपयुक्त लगता है, तो कहीं पर किसी दूसरे शब्द का। प्रत्येक शब्द का प्रयोग विषय और संदर्भ को ध्यान में रखकर ही किया जाता है। संस्कृत के पर्यायवाची शब्द TET, UPPSC, PGT/GIC आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है और पूछे गये प्रश्न आगामी परीक्षाओं में दोहराये भी जाते रहे है।
....अगला सवाल पढ़े