Indian History GK Test in Hindi

1. चौरी-चौरा काण्ड किससे सम्बन्धित है?

  • (A) असहयोग आन्दोलन
  • (B) सविनय अवज्ञा
  • (C) स्वदेशी
  • (D) जलियाँवाला बाग

2. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारत में लोकप्रिय होने वाला आन्दोलन था?

  • (A) अलगाववादी आन्दोलन
  • (B) स्वदेशी एवं बहिष्कार
  • (C) होमरूल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

3. विधवा पुनर्विवाह कानून कब बना?

  • (A) 1853 ई. में
  • (B) 1856 ई. में
  • (C) 1863 ई. में
  • (D) 1865 ई. में

4. अंग्रेजों ने 'फूट डालो और शासन करो' की नीति कब अपनाई?

  • (A) 1877 ई. में बाद
  • (B) 1833 ई. में बाद
  • (C) 1858 ई. में बाद
  • (D) 1799 ई. में बाद

5. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी?

  • (A) परीक्षित
  • (B) विश्वामित्र
  • (C) वशिष्ठ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे?

  • (A) कपास
  • (B) जौ
  • (C) चावल
  • (D) गेहूँ

7. कौन सा सबसे पुराना स्मारक है?

  • (A) कुतुबुमीनार
  • (B) ताजमहल
  • (C) अजन्ता गुफाएं
  • (D) खजुराहो

8. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे?

  • (A) पशुपति की
  • (B) ब्रह्मा की
  • (C) विष्णु की
  • (D) इन्द्र की

9. प्राचीन भारत में निष्क नाम से क्या जाने जाते थे?

  • (A) ताँवे
  • (B) स्वर्ण आभूषण
  • (C) चाँदी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

10. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं?

  • (A) गौतम
  • (B) चाणक्य
  • (C) विदुर
  • (D) पंतजलि

11. मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए?

  • (A) मद्रास
  • (B) कलकत्ता
  • (C) मुंबई
  • (D) सूरत

12. पहली सहायक सन्धि कौन सी थी?

  • (A) रुहेलखण्ड
  • (B) निजाम
  • (C) अवध
  • (D) झाँसी

13. भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फिल्म कौन सी थी?

  • (A) आन
  • (B) राजा हरिश्चन्द्र
  • (C) आलमआरा
  • (D) झाँसी की रानी

14. वियना सम्मेलन कब हुआ था?

  • (A) 1915 ई.
  • (B) 1820 ई.
  • (C) 1815 ई.
  • (D) 1920 ई.

15. भारतीय संगीत का आदिग्रंथ किसे कहा जाता है?

  • (A) सामवेद
  • (B) ऋग्वेद
  • (C) अथर्ववेद
  • (D) यजुर्वेद

16. प्रथम विधि निर्माता कौन हैं?

  • (A) सेल्युकस
  • (B) चाणक्य
  • (C) मनु
  • (D) इनमें से कोई नहीं

17. सम्राट अकबर ने किस महल का निर्माण फतेहपुर सीकरी में करवाया था?

  • (A) मोतीमहल
  • (B) हीरामहल
  • (C) पंचमहल
  • (D) रंगमहल

18. कुतुबुमीनार के पास स्थित लौह स्तम्भ किस राजा ने बनवाया था?

  • (A) चन्द्रगुप्त द्वितीय
  • (B) समुद्रगुप्त
  • (C) स्कन्दगुप्त
  • (D) रामगुप्त

19. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी?

  • (A) मेकॉले ने
  • (B) कर्जन ने
  • (C) डलहौजी ने
  • (D) कार्नवालिस ने

20. राजा राममोहन राय को सरोकार नहीं था?

  • (A) सती प्रथा की समाप्ति में
  • (B) विधवा पुनर्विवाह में
  • (C) संस्कृत की शिक्षा में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted