भारत का भूगोल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Indian Geography Objective Questions in Hindi) – Indian Geography is a very important section in almost every competitive exams like FSSAI, RRB NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, State Level Exams, UPSC & Various Competitive Exams. Questions based on Indian Geography are always asked in various competitive exams.
1. भारत में दक्षिण-पश्चिमी मानसून कब समाप्त होते हैं?
(A) दिसंबर में
(B) अक्टूबर में
(C) नवंबर में
(D) जुलाई में
2. अरब सागर शाखा के मानसूनों की दिशा किस तरफ होती है?
(A) उत्तर-पश्चिम से
(B) दक्षिणी छोर से पश्चिम की ओर
(C) दक्षिण-पूर्व से
(D) इनमें से कोई नहीं
3. भारत में मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौनसा है?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) केरल
4. रिहंद बांध (Rihand dam) किस राज्य में है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
5. भूमि-संहति (land-mass) की दृष्टि से विश्व में भारत का कौनसा स्थान है?
(A) द्वितीय
(B) चतुर्थ
(C) सातवां
(D) छठवां
6. भारत में कहां पर तालाबों (tanks) से सिंचाई की जाती है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) इन सभी में
7. हिमालय की नदियों की प्रमुख विशेषता क्या है?
(A) उनमें गाद-निक्षेप (silt-deposit) अधिक होता है
(B) उनमें पानी लगातार बहता है (perennial flow)
(C) उनमें अधिकांशतः वर्षा का पानी होता है
(D) वे नौगम्य (navigable) हैं
8. कौन-सा पर्वतीय क्षेत्र अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है?
(A) नीलगिरि
(B) खासी पहाड़ियां
(C) सतपुड़ा
(D) पश्चिमी घाट
9. फिरोजाबाद किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) वस्त्र-सामग्री
(B) सिलाई मशीन
(C) कांच की चूड़ियां
(D) कृत्रिम रेशम
10. मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) वस्त्र उद्योग
(B) अखबारी कागज
(C) हौजरी
(D) वनस्पति तेल
11. चंडीगढ़ किस पहाड़ी के नीचे स्थित है?
(A) शिमला पहाड़ी
(B) शिवालिक पहाड़ी
(C) मोरनी पहाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
12. भारत का कौन-सा स्थान रॉक गार्डंस के लिए प्रसिद्ध है?
(A) बेंगलुरू
(B) चंडीगढ़
(C) अहमदाबाद
(D) लखनऊ
13. अमूल सहकारी डेयरी कहां स्थित है?
(A) अहमदाबाद में
(B) गांधीनगर में
(C) आनंद में
(D) नोएडा में
14. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (घना पक्षी-विहार) कहां स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) राजस्थान में
(C) पश्चिम बंगाल में
(D) केरल में
15. राजस्थान में माउंट आबू किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) पहाड़ी सैरगाह
(B) दिलवाड़ा मंदिर
(C) ठंडी जलवायु
(D) इनमें से सभी
16. अमरनाथ कहां स्थित है?
(A) जम्मू-कश्मीर में
(B) हिमाचल प्रदेश में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) इनमें से कोई नहीं
17. तंबाकू उत्पादन में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश
18. राजस्थान की ‘खेतड़ी परियोजना’ किसके उत्पादन के लिए है?
(A) जस्ता
(B) स्टील
(C) तांबा
(D) ऐलुमिनियम
19. पंजाब में कौन-सा स्थान हौजरी-उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) गुरदासपुर
(B) अमृतसर
(C) जालन्धर
(D) लुधियाना
20. भारत के दक्षिणी प्रायद्वीपीय पठार पर मिलने वाली वनस्पतियों पर किस कारक का सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है?
(A) मिट्टी
(B) ऊंचाई
(C) वर्षा
(D) भूमध्य रेखा से दूरी
21. कुद्रेमुख लौह खनिज परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
22. भारत में वृहत पैमाने पर जुट की खेती किस नदी के घाटी क्षेत्र में की जाती है?
(A) दामोदर
(B) हुगली
(C) गंगा
(D) सिन्धु
23. भारत में खनिज तेल के भंडार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाए जाते हैं?
(A) कायांतरित
(B) अवसादी या परतदार
(C) आग्नेय
(D) इनमें से सभी
24. भारत में नमक की प्राप्ति मुख्य रूप से किस स्रोत से होती है?
(A) सागरीय जल
(B) झील एवं मृदा जल
(C) चट्टानी नमक की परतें
(D) इनमें से सभी
25. सर्वप्रथम ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया था?
(A) उर्दू
(B) फारसी
(C) ग्रीक
(D) अरबी