Indian Economy Questions in Hindi

1. पहला मानव-विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था?

  • (A) प्रो. अमर्त्य सेन ने
  • (B) महबूब-उल-हक ने
  • (C) डॉ. मनमोहन सिंह ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2. किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम (FEMA) प्रभावी हुआ?

  • (A) 2000
  • (B) 1999
  • (C) 2002
  • (D) 2003

3. किस बैंक द्वारा 'सिम्पली क्लिक' क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की गई है?

  • (A) आई.डी.बी.आई.
  • (B) आई.सी.आई.सी.आई.
  • (C) बी.ओ.बी.
  • (D) एस.बी.आई.

4. किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की और केन्द्रित कर दिया था?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ

5. अवमूल्यन के उद्देश्य की ओर संकेत करता है?

  • (A) आयत प्रोत्साहन
  • (B) घाटे के बजट पर प्रतिबन्ध
  • (C) काले धन पर नियन्त्रण
  • (D) निर्यात प्रोत्साहन

6. मौद्रिक नीति का निर्माण भारत में कौन करता है?

  • (A) सेबी
  • (B) आर.बी.आई.
  • (C) वित्त मंत्रालय
  • (D) योजना आयोग

7. सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाएँ किस राज्य में है?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) गुजरात
  • (C) बिहार
  • (D) महाराष्ट्र

8. भारत सरकार द्वारा नई खनिज नीति की घोषणा किस वर्ष की गई?

  • (A) 1991 ई. में
  • (B) 1992 ई. में
  • (C) 1993 ई. में
  • (D) 1994 ई. में

9. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी?

  • (A) चौथी
  • (B) पांचवीं
  • (C) छठीं
  • (D) आठवीं

10. कौन प्लास्टिक मुद्रा के रूप में प्रचलित है?

  • (A) ए. टी. एम.
  • (B) कागजी नोट
  • (C) चेक
  • (D) ड्राफ्ट

11. भारत का वह राज्य जो अनाज उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है?

  • (A) पंजाब
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) हरियाणा

12. ​कौन-सा बैंक कृषि हेतु दीर्घकालीन ऋण देता है?

  • (A) राज्य सहकारी बैंक
  • (B) व्यापारिक बैंक
  • (C) प्राथमिक ऋण समितियां
  • (D) भूमि विकास बैंक

13. मॉडवेट का सम्बन्ध है?

  • (A) व्यापार कर से
  • (B) केन्द्रीय आबकारी कर से
  • (C) सम्पत्ति कर से
  • (D) आय कर से

14. आर. एन. मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी?

  • (A) कर सुधार
  • (B) बीमार उद्योग
  • (C) बैंकिंग क्षेत्र
  • (D) बीमा क्षेत्र

15. चर आरक्षण अनुपात और खुला बाजार कार्रवाई किसके साधन है?

  • (A) राजवित्तीय नीति
  • (B) मुद्रा नीति
  • (C) बजट नीति
  • (D) व्यापार नीति

16. भारत में नोट जारी करने की कौन-सी प्रणाली अपनायी जाती है?

  • (A) न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
  • (B) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली
  • (C) आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली
  • (D) नियत प्रत्ययी प्रणाली

17. NIFTY किस शेयर बाजार का मूल्य सूचकांक है?

  • (A) C.S.E
  • (B) N.S.E
  • (C) D.S.E
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. व्यापारी बैंकों द्वारा जनित साख का नियंत्रण कौन करता है?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) वित्त मंत्रालय
  • (C) भारत सरकार
  • (D) भारतीय रिर्जव बैंक

19. नई मुद्रा यूरो किस वर्ष में प्रारंभ की गई?

  • (A) 1997 में
  • (B) 1998 में
  • (C) 1999 में
  • (D) 2001 में

20. कौन भारतीय रिवर्ज बैंक का गवर्नर नहीं रहा है?

  • (A) मनमोहन सिंह
  • (B) बिमल जालान
  • (C) सी. रंगराजन
  • (D) राजा जे. चेलैय्या

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted