India GK Question and Answers in Hindi : भारत के महत्वपूर्ण सवाल जवाब संबंधी India GK में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न (India GK Objective Question) और उत्तर (Answer) दिये जा रहे है। जिसमें उत्तर (answer) A B C D में दिये गय है। India GK in Hindi में आपको वही मिलेगा जो आगामी परीक्षाओं में भारत सामान्य ज्ञान के Question की ज्यादा संभावना है। यदि आप SSC, Banking, और अन्य किसी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं तो इसे जरूर रट लें।
आइये जाने भारत सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल जवाब हिंदी में–
1. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है?
(A) महाराणा प्रताप (B) चन्द्रगुप्त मौर्या
(C) भरत चक्रवर्ती ✔ (D) अशोका मौर्या
2. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है?
(A) मुंबई ✔ (B) कोलकाता
(C) दिल्ली (D) मद्रास
3. भारत का सबसे लम्बी सुरंग कौन-सी है?
(A) रोहतांग सुरंग (B) जवाहर सुरंग ✔
(C) मलीगुड़ा सुरंग (D) कामशेट सुरंग
4. भारत का सबसे ऊँची मूर्ति कौन-सी है?
(A) हरमंदिर साहिब (B) हाम्पी
(C) नालंदा (D) गोमतेश्वर ✔
5. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी?
(A) सरोजिनी नायडू ✔ (B) सुष्मिता सेन
(C) प्रतिभा पाटिल (D) ममता बनर्जी
6. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी?
(A) उमा भारती (B) सुष्मिता सेन
(C) एम. फातिमा बीवी ✔ (D) कर्णम मल्लेश्वरी
7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) व्योमेश चन्द्र बनर्जी ✔ (B) फिरोजशाह मेहता
(C) बाल गंगाधर तिलक (D) लाला लाजपत राय
8. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन है?
(A) राकेश शर्मा ✔ (B) कल्पना चावला
(C) सुनीता विलियम्स (D) अन्य
9. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है?
(A) चंडीगढ़ (B) मिज़ोरम
(C) सिक्किम ✔ (D) गोआ
10. प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म कौन-सी है?
(A) राजा हरिश्चन्द्र (B) किशन कन्हैया ✔
(C) सीता विवाह (D) सती सुलोचना
11. शतरंज में प्रथम विश्व चैम्पियन भारतीय कौन है?
(A) व्लादिमीर क्रैमनिक (B) मीर सुल्तान खान ने
(C) विश्वनाथन आनंद ✔ (D) दिव्येंदु बरुआ
12. भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र कौन-सा है?
(A) हरि भूमि (B) द न्यूज टुडे ✔
(C) रभात खबर (D) अन्य
13. भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन था?
(A) सी वी रमन (B) जे जे थॉमसन
(C) कैलाश सत्यार्थी (D) मदर टेरेसा
14. चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन है?
(A) सुब्रह्मण्यन् चन्द्रशेखर (B) नील्स रिबर्ग फिनसेन
(C) डॉ. हरगोविन्द खुराना (D) अमर्त्य सेन
15. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का गहरा केसरिया रंग क्या दर्शाता है?
(A) ताकत और साहस ✔ (B) शांति और सत्य
(C) विकास और उर्वरता (D) अन्य
16. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में सबसे ऊपर कौन सा रंग रहता है?
(A) सफेद (B) हरा रंग
(C) गहरा केसरिया रंग ✔ (D) सफेद और हरा रंग
17. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था?
(A) 22 जुलाई 1947 को ✔ (B) 28 जुलाई 1947 को
(C) 17 जुलाई 1947 को (D) 22 जुलाई 1948 को
18. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन-सा है?
(A) तोता (B) मोर ✔
(C) हंस (D) बुलबुल
19. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है?
(A) शतरंज (B) कबड्डी
(C) फुटबॉल (D) हॉकी ✔
20. भारत में सबसे अधिक कहाँ सौर ऊर्जा उत्पादन होता है?
(A) राजस्थान ✔ (B) गुजरात
(C) केरल (D) तमिल नाडु
21. भारत में डॉक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था?
(A) लॉर्ड डलहौजी ✔ (B) लॉर्ड क्रिप्स
(C) लॉर्ड कर्जन (D) लॉर्ड माउण्टबेटन
22. भारत में शिक्षा है एक?
(A) नागरिक अधिकार (B) राज्य दायित्व
(C) राजनीतिक अधिकार (D)
मूलभूत अधिकार ✔
23. भारत के किस राज्य में परुषों की संख्या स्त्रियों से कम है?
(A) बिहार (B) राजस्थान
(C) केरल ✔ (D) महाराष्ट्र
24. भारत में सबसे ऊँचा बाँध भाखड़ा किस नदी पर बना है?
(A) झेलम (B) सतलुज ✔
(C) गोदावरी (D) व्यास
25. शान्त घाटी कहां स्थित है?
(A) तमिलनाडु में (B) हिमाचल प्रदेश में
(C) केरल में ✔ (D) अरुणाचल प्रदेश में
26. मदुरै कहाँ है?
(A) तमिलनाडु में ✔ (B) आन्ध्र प्रदेश में
(C) सिक्किम में (D) मेघालय में
27. भारत का सबसे दक्षिणी बिन्दु कौन-सा है?
(A) केप केमोरिन (B) कैलीमेयर प्वाइण्ट
(C) इन्दिरा प्वाइण्ट ✔ (D) नॉरीमन प्वाइण्ट
28. भारत और चीन के बीच कौन-सी रेखा सीमा निर्धारण करने का कार्य करती है?
(A) रेडक्लिफ रेखा (B) डूरण्ड रेखा
(C) मैकमोहन रेखा ✔ (D) इनमें से कोई नहीं
29. भारत की सुदूर दक्षिण भौगोलिक इकाई कौन-सी है?
(A) लक्षद्वीप (B) रामेश्वर
(C) कन्याकुमारी (D) निकोबार द्वीप समूह ✔
30. भारत का दक्षिणी नोक कौन-सी है?
(A) इन्दिरा बिन्दु (B) केप केमोरिन ✔
(C) कैलीमेयर बिन्दु (D) इनमें से कोई नहीं
31. भारत की कौन-सी पर्वत श्रेणी नवीनतम है?
(A) हिमालय ✔ (B) सहयाद्रि
(C) अरावली (D) सतपुड़ा
32. भारत में कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक राज्य में फैली हुई है?
(A) अरावली (B) अजन्ता ✔
(C) सतपुड़ा (D) इनमें से कोई नहीं
33. भारत की सबसे बड़ी मीठे जल की झील कौन-सी है?
(A) पुष्कर (B) लोकटक
(C) वूलर ✔ (D) डल
34. उत्तर-पूर्वी भारत की सबसे बड़ी झील लोकटक किस राज्य में स्थित है?
(A) मेघालय (B) मणिपुर ✔
(C) त्रिपुरा (D) मिजोरम
35. भारत-पाक बगलिहार परियोजना किस एक नदी पर स्थित है?
(A) झेलम (B) सतलज
(C) व्यास (D) चिनाव ✔
36. भारत के किस राज्य में जाड़े के मौसम में वर्षा होती है?
(A) उड़ीसा ✔ (B) प. बंगाल
(C) केरल (D) तमिलनाडु
37. भारत के प्रमुख वनस्पति कौन-सी है?
(A) वर्षा सबाना (B)
पतझड़ वन ✔
(C) कांटेदार (D) झाड़ियाँ
38. भारत में दुधवा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश (B) तमिलनाडु
(C) उत्तर प्रदेश ✔ (D) कर्नाटक
39. भारत की सर्वाधिक महत्पूर्ण मिट्टी कौन-सी है?
(A) काली (B) लाल
(C) लैटेराइट (D) जलोढ़ ✔
40. भारत की सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?
(A) लाल (B) लैटेराइट
(C) जलोढ़ ✔ (D) काली
41. भारत में काली कपासी मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है?
(A) तराई (B) रेगुड़ ✔
(C) बांगर (D) खादर
42. भारत की प्रमुख खाद्य फसल कौन-सी है?
(A) गेहूँ (B) चावल ✔
(C) गन्ना (D) चना
43. भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है?
(A) सिक्किम (B) जम्मू-कश्मीर
(C) कर्नाटक ✔ (D) हिमाचल प्रदेश
44. फल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम ✔ (B) द्वितीय
(C) तृतीय (D) चतुर्थ
45. भारत में प्राकृतिक रबड़ का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(A) असम (B) केरल ✔
(C) गुजरात (D) महाराष्ट्र
46. भारत में स्वच्छ जलीय मछली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है?
@(A) प. बंगाल ✔ (B) बिहार
(C) हिमाचल प्रदेश (D) इनमें से कोई नहीं
47. भारत में ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक भागीदारी किससे है?
(A) जल-विद्युत् (B) ताप-विद्युत् ✔
(C) सौर-ऊर्जा (D) परमाणु-विद्युत्
48. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा उत्पादन केन्द्र कहां है?
(A) नरौरा (B) काकरापार
(C) तारापुर ✔ (D) इनमें से कोई नहीं
49. भारत में सर्वाधिक हीरा किस स्थान से निकाला जाता है?
(A) गोलकुण्डा (B) क्विलोन
(C) पन्ना ✔ (D) जयपुर
50. भारत में स्वर्ण कहाँ पाया जाता है?
(A) कोलार ✔ (B) पन्ना
(C) मोतीपुरा (D) इनमें से कोई नहीं
51. भारत में नगरीय केन्द्रों की वर्गीकृत संख्या कितनी है?
(A) 4 (B) 6 ✔
(C) 8 (D) 10
52. भारत में किस उद्योगों में सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे अधिक पूँजी निवेश हुआ है?
(A) उर्वरक उद्योग (B) रंग-रोगन उद्योग
(C) लौह-इस्पात उद्योग ✔ (D) दवा व रसायन उद्योग
53. भारत का प्रथम स्टील प्रोजेक्ट शहर कहां पर स्थापित किया गया?
(A) भिलाई (B) जमशेदपुर ✔
(C) बोकारो (D) कोलकाता
54. भारतीय रेल को कितने क्षेत्रों में विभक्त किया गया है?
(A) 9 (B) 11
(C) 14 (D) 16 ✔
55. भारत में सबसे कब लिंगानुपात वाला राज्य कौन-सा है?
(A) नीलगिरि (B) हरियाणा ✔
(C) मिजोरम (D) राजस्थान
56. भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है?
(A) बिहार (B) केरल ✔
(C) तमिलनाडु (D) कर्नाटक
57. भारत का प्रथम निगमीकृत मुख्य बंदरगाह है?
(A) न्हावाशेवा (B) पारादीप
(C) एन्नौर ✔ (D) दाहेज
58. भारत का सबसे गहरा तथा स्थलबद्ध सुरक्षित बंदरगाह कौन-सा है?
(A) विशाखापतनम ✔ (B) पारादीप
(C) मुम्बई (D) कांडला
59. भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
(A) मेघालय राज्य में (B) असम राज्य में
(C) पश्चिम बंगाल राज्य में ✔ (D) बिहार राज्य में
60. बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान (B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल ✔ (D) इनमें से कोई नहीं
61. जून से सितंबर के बीच भारत में कौन-सी ऋतु रहती है?
(A) शरद (B) शीत
(C) वर्षा ✔ (D) ग्रीष्म
62. भारत का सबसे प्राचीन भूखंड कौन-सा है?
(A) तटीय भाग (B) उत्तर का पर्वतीय भाग
(C) प्रायद्वीप पठार ✔ (D) गंगा का मैदान
63. मेगस्थनीज़ के अनुसार भारतीय समाज कितने भागो में विभक्त था?
(A) बारह (B) दस
(C) चार (D) सात ✔
64. भारतीयों के लिए ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरम्भ किया?
(A) अशोक (B) फाह्यान
(C) कनिष्क ✔ (D) हर्ष
65. पटकाई बुम, नागा हिल और लुशाई हिल भारत के किस भूभाग में हैं?
(A) विन्ध्याचल (B) सतपुरा
(C) पूर्वोत्तर ✔ (D) पूर्वी घाट
66. भारत में मुगलवंश का संस्थापक कौन था?
(A) बाबर ✔ (B) औरंगजेब
(C) अकबर (D) हुमायूँ
67. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन-सा है?
(A) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज (B) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज ✔
(C) ओ.टी.सी.ई.आई. (D) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज
68. भारत में राजकोषीय नीति में कौन-सा उद्देश्य शामिल नहीं है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विनियमन (B) संपत्ति और आय का न्यायोचित वितरण
(C) पूर्ण रोजगार ✔ (D) कीमत स्थिरता
69. बासव श्री पुरस्कार किस सरकार द्वारा दिया जाता है?
(A) आंध्र प्रदेश (B) गुजरात
(C) कर्नाटक ✔ (D) महाराष्ट्र
70. राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के चेयरपर्सन को कौन नियुक्त करता है?
(A) उपराष्ट्रपति (B) राष्ट्रपति ✔
(C) मुख्य न्यायाधीश (D) प्रधानमंत्री
71. भारतीय मूल के किस व्यक्ति का नाम यरूशलेम में भारतीय धर्मशाला से जुड़ा हुआ है?
(A) सालेह वाहिद (B) शेख मुहम्मद मुनीर हसन अंसारी ✔
(C) मोहन जशनमली (D) मोहयद्दीन सईद करमुद्दीन
72. नृत्य रूप लटा पद किस नृत्य से संबंधित है?
(A) कुचिपुड़ी (B) भटनाट्यम ✔
(C) ओडिसी (D) कत्थक
73. केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान कहां स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश (B) जम्मू कश्मीर ✔
(C) उत्तराखंड (D) अरुणांचल प्रदेश
74. केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान कहां स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश (B) जम्मू कश्मीर ✔
(C) उत्तराखंड (D) अरुणांचल प्रदेश
75. भारतीय कथाओं के अनुसार किसने शिव तांडव स्त्रोत गाया था?
(A) कुबेर (B) रावण ✔
(C) कपिल (D) विभीषण
76. किस नृत्य को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने गरीबों की कथकली कहा था?
(A) भटनाट्यम (B) ओटामथुल्लाल ✔
(C) कोलकल्ली (D) इनमें से कोई नहीं
77. अग्नि मंदिर किस धर्म का पूजा स्थल है?
(A) बौद्ध (B) पारसी ✔
(C) हिंदू (D) जैन
78. बागेश्वरी कमर किस वाद्य यंत्र की पहली और एकमात्र (संभावित) महिला वादक हैं?
(A) ढोलक (B) सितार
(C) शहनाई ✔ (D) तबला
79. सत्रीय नृत्य भारत के किस प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है?
(A) मणिपुर (B) पश्चिम बंगाल
(C) असम ✔ (D) मिज़ोरम
80. कौन से मंदिर को यूरोपियों ने ब्लैक पैगोडा कहा?
(A) कामाख्या मंदिर-असम (B) तिरुमला तिरुपति- आंध्र प्रदेश
(C) जगन्नाथ मन्दिर-उड़ीसा (D) कोणार्क सूर्य मंदिर- उड़ीसा ✔
81. हैदराबाद की हुसैन सागर झील किसके द्वारा बनवाई गई थी?
(A) अब्राहिम कुली कुतुब शाह (B) इब्राहिम कुली क़ुतुब शाह
(C) हज़रत हुसैन शाह वली ✔ (D) शेरशाह सूरी
82. सीडी बशीर मस्जिद कहाँ है?
(A) नई दिल्ली (B) अहमदाबाद ✔
(C) अलीगढ़ (D) आगरा
83. मामल्लपुरम का वराह मंदिर किसने बनवाया था?
(A) महेन्द्रवर्मन प्रथम (B) सिंह विष्णु ✔
(C) आदित्य प्रथम (D) नरसिंहवर्मन प्रथम
84. भगवतगीता महाभारत के किस पर्व से संबंधित है?
(A) भीष्म पर्व ✔ (B) वन पर्व
(C) शांति पर्व (D) द्रोण पर्व
85. ढुंडीराज फाल्के फ़िल्म जगत के किस महापुरुष से संबंधित है?
(A) देव आनंद (B) दादा साहेब फाल्के ✔
(C) पृथ्वीराज कपूर (D) गुरु दत्त
86. भारत में बनी पहली रंगीन फ़िल्म कौन सी थी?
(A) राजा हरिश्चंद्र (B) आलम आरा
(C) किस्मत (D) किसान कन्या ✔
87. भारत ने यूनेस्को कन्वेंशन, 1972 को कब मंजूरी दी?
(A) 1975 (B) 1973
(C) 1979 (D) 1977 ✔
88. हेमिस गोम्पा किस क्षेत्र में है?
(A) लद्दाख ✔ (B) सिक्किम
(C) नागपुर (D) ग्वालियर
89. संगीत के क्षेत्र में ताना रिरि पुरस्कार किस सरकार द्वारा दिया जाता है?
(A) मध्य प्रदेश (B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र (D) गुजरात ✔
90. बोहाग बिहू मुख्य रूप से किस उत्तर पूर्व भारत के प्रदेश का त्यौहार है?
(A) मिज़ोरम (B) मेघालय
(C) अरुणांचल प्रदेश (D) असम ✔
91. सिंघे खाबाब्स किस प्रदेश का त्यौहार है?
(A) हिमाचल प्रदेश (B) जम्मू कश्मीर ✔
(C) राजस्थान (D) हरयाणा
92. पंडित जसराज किस घराने से संबंधित हैं?
(A) जयपुर (B) किराना
(C) मेवाती ✔ (D) बनारस
93. हुसरी और बिहुना किस प्रदेश के नृत्य के रूप हैं?
(A) बिहार (B) असम
(C) पश्चिम बंगाल ✔ (D) उड़ीसा
94. किसने पाथेर पांचाली नामक उपन्यास लिखा जिसके आधार पर सत्यजीत रे ने इसी नाम की फ़िल्म बनाई?
(A) बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय ✔ (B) बंकिम चंद्र चटर्जी
(C) शम्भूनाथ पंडित (D) शरत चंद्र चट्टोपाध्याय
95. भारत के अलावा तमिल भाषा कहां की आधिकारिक भाषा है?
(A) श्रीलंका और सिंगापुर ✔ (B) मॉरिशस और सिंगापुर
(C) श्रीलंका और मलेशिया (D) इंडोनेशिया और मलेशिया
96. सबरीमाला किस प्रदेश में है?
(A) केरल ✔ (B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक (D) आंध्र प्रदेश
97. थीपुसम त्यौहार किस समुदाय के द्वारा मनाया जाता है?
(A) तेलुगु (B) मलयालम
(C) तमिल ✔ (D) मराठी
98. फ्लेमिंगो त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है?
(A) कर्नाटक (B) आंध्र प्रदेश ✔
(C) बिहार (D) केरल
99. महाबलीपुरम के पैगोडा किसके द्वारा बनवाये गए थे?
(A) पल्लव ✔ (B) चालुक्य
(C) चेर (D) चोल
100. पाली भाषा में निगण्ठा नटपुत्त किसे कहा गया है?
(A) महावीर ✔ (B) गौतम बुद्ध
(C) पार्श्वनाथ (D) ऋषभदेव