Most Important India General Knowledge GK Questions in Hindi Quiz

आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत संबंधी सामान्य ज्ञान (India General Knowledge) पर अक्सर प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए भारत का सामान्य ज्ञान पर बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न पर आधारित क्विज नीचे दी गई है। जिसके द्यारा आप अपनी तैयारी को जांच सकते है। तो आइये भारत का सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के इन 20 सवालों का जवाब देकर अपने आपको परखे।


1. भारत के किस राज्य में जूट का सबसे अधिक क्षेत्रफल है?

  • (A) केरल
  • (B) पश्चिम बंगाल
  • (C) बिहार
  • (D) मेघालय

2. कौन सा उद्देश्य भारत में राजकोषीय नीति में शामिल नहीं है?

  • (A) कीमत स्थिरता
  • (B) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विनियमन
  • (C) पूर्ण रोजगार
  • (D) संपत्ति और आय का न्यायोचित वितरण

3. भारत के किस राज्य की सीमा नेपाल से जुडी हुई है?

  • (A) केरल की
  • (B) चेन्नई की
  • (C) गुजरात की
  • (D) सिक्किम की

4. कौन सी लिपि, भारत की सबसे प्राचीन लिपि है?

  • (A) प्राकृत
  • (B) सिन्धी
  • (C) खरोष्ठी
  • (D) ब्राह्मी

5. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है?

  • (A) चन्द्रगुप्त मौर्या
  • (B) अशोका मौर्या
  • (C) भरत चक्रवर्ती
  • (D) महाराणा प्रताप

6. भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में हरा रंग इनमे से किसको दर्शाता है?

  • (A) शांति और सत्य का
  • (B) विकास और उर्वरता को
  • (C) विकास और सत्य का
  • (D) विकास और सत्य को

7. किसने भारत में स्वर्ण मुद्राएँ की शुरुआत की थी?

  • (A) मुगलों
  • (B) यूनानी
  • (C) पार्थियन
  • (D) शक

8. कितने प्रतिशत भारत में कुल यात्री परिवहन में, सड़क परिवहन का योगदान है?

  • (A) 80%
  • (B) 35%
  • (C) 78%
  • (D) 58%

9.  राज्यों में से किस एक का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) केरल
  • (C) सिक्किम
  • (D) अरुणाचल प्रदेश

10. किस शिलाश्रय से, भारत में सबसे अधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?

  • (A) आदमगढ़
  • (B) लेखाहिया
  • (C) घघरिया
  • (D) भीमबेटका

11. भारत में कुल कितने राज्य है?

  • (A) 21
  • (B) 29
  • (C) 31
  • (D) 20

12. किस स्थान पर भारत की पहली आइरन स्टील कम्पनी स्थित है?

  • (A) जमशेदपुर में
  • (B) गुवाहाटी में
  • (C) हीरापुर में
  • (D) मुम्बई में

13. कौन लाइफ टाइम अचिवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता है?

  • (A) सत्यजीत राय
  • (B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • (C) किरन बेदी
  • (D) भानु अथैया

14. पंडित जवाहरलाल नेहरू कब, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की शपथ ली थी?

  • (A) 23 जनवरी 1951
  • (B) 15 अगस्त 1947
  • (C) 15 अगस्त 1953
  • (D) 15 जनवरी 1947

15. कौन सा पहला राष्ट्रीय पार्क है जिसे भारत में सबसे पहला स्थापित किया गया था?

  • (A) पेरियार नेशनल पार्क
  • (B) बांदीपुर नेशनल पार्क
  • (C) कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • (D) इनमें से कोई नहीं

16. ग्रीनविच मीन टाइम और इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम में कितने समय का अंतर होता है?

  • (A) 4 घंटे 20 मिनट
  • (B) 5 घंटे 50 मिनट
  • (C) 6 घंटे 10 मिनट
  • (D) 5 घंटे 30 मिनट

17. कौन पहले अफ्रीकी संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव थे?

  • (A) कोफ़ी अन्नान
  • (B) अदम्स बेकर
  • (C) अक्स्तों अन्नान
  • (D) बर्नेट अफोबी

18. बनी–ठनी पेन्टिंग शैली भारत के किस शहर से सम्बंधित है?

  • (A) विजयगढ़
  • (B) किशनगढ़
  • (C) विजयपुर
  • (D) हिमेसर गढ़

19. भारत के किस राज्य में पुरुषो की संख्या स्त्रियों से कम है?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) बिहार
  • (C) केरल
  • (D) राजस्थान

20. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में सफेद की पट्टी, इनमे से किसका संकेत है?

  • (A) साहस और विकास
  • (B) शांति और विकास
  • (C) शांति और सत्य का
  • (D) विकास और सत्य का

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted