India Current GK Mock Test in Hindi Question Answers Quiz MCQs

India Current GK Mock Test in Hindi : प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत संबंधी सामान्य ज्ञान (India General Knowledge) पर अक्सर प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए भारत का सामान्य ज्ञान पर बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न पर आधारित क्विज नीचे दी गई है। जिसके द्यारा आप अपनी तैयारी को जांच सकते है। तो आइये भारत का सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के इन 20 सवालों का जवाब देकर अपने आपको परखे।



1. कौन सा घाट केरल और तमिलनाडु के बीच में है?

  • (A) पालघाट
  • (B) शिपकी-ला
  • (C) भोरघाट
  • (D) थालघाट

2. विश्व में भारत का पवन ऊर्जा के उत्पादन में कौन-सा स्थान है?

  • (A) चौथा
  • (B) सातवाँ
  • (C) पहला
  • (D) पाँचवाँ

3. भारत का पहला निगमीकृत मुख्य बंदरगाह कौन सा है?

  • (A) एन्नौर
  • (B) पारादीप
  • (C) दाहेज
  • (D) न्हावाशेवा

4. भारत में किस वर्ष STD सेवा की शुरुआत हुई थी?

  • (A) 1960
  • (B) 1950
  • (C) 1972
  • (D) 1954

5. कौन सा खेल भारत का राष्‍ट्रीय खेल है?

  • (A) हॉकी
  • (B) शतरंज
  • (C) कबड्डी
  • (D) टेनिस

6. भारत के राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई-चौड़ाई का अनुपात कितना है?

  • (A) 2 : 5
  • (B) 3 : 4
  • (C) 3 : 2
  • (D) 2 : 1

7. कौन सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है?

  • (A) NH-3
  • (B) NH-7
  • (C) NH-19
  • (D) HN-42

8. ऊँट के व्यापार के लिए कौन-सा वार्षिक मेला प्रसिद्ध है?

  • (A) सोनपुर मेला
  • (B) कुम्भ मेला
  • (C) सूरजकुंड मेला
  • (D) पुष्कर मेला

9. “सिल्क मार्ग” भारतीयों के लिए किसने शुरु किया था?

  • (A) हर्ष
  • (B) अशोक
  • (C) फाह्यान
  • (D) कनिष्क

10. जलमार्ग की संख्यो में से कितने, भारत में जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग के रूप में अधिसूचित किये जा चुके हैं?

  • (A) 7
  • (B) 4
  • (C) 12
  • (D) 6

11. भारत का राष्‍ट्रीय जलीय जीव कौन है?

  • (A) मगरमच्छ
  • (B) मछली
  • (C) डॉलफिन
  • (D) कछुआ

12. भारत के प्रथम सिक्ख प्रधानमंत्री कौन थे?

  • (A) डॉ॰ मनमोहन सिंह
  • (B) चन्द्रशेखर सिंह
  • (C) अमर्त्य सेन
  • (D) विश्वनाथ प्रताप सिंह

13. कौन प्रथम भारतीय है जिसे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

  • (A) अमर्त्य सेन
  • (B) हरगोबिंद खुराना
  • (C) मदर टेरेसा
  • (D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

  • (A) बाल गंगाधर तिलक
  • (B) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
  • (C) लाला लाजपत राय
  • (D) फिरोजशाह मेहता

15. मेगस्थनीज़ के मुताबिक, भारतीय समाज को कितने भागो में बाटा गया था?

  • (A) तेरह
  • (B) नो
  • (C) पांच
  • (D) सात

16. कौन सा शासक, भारत में मुगलवंश का संस्थापक था?

  • (A) बाबर
  • (B) पृथ्वीराज चौहान
  • (C) अकबर
  • (D) जहांगीर

17. शतरंज खेल में भारत के प्रथम विश्व चैम्पियन कौन है?

  • (A) मीर सुल्तान खान
  • (B) दिव्येंदु बरुआ
  • (C) विश्वनाथन आनंद
  • (D) व्लादिमीर क्रैमनिक

18. राजस्थान का राज्य पशु इनमे से कौन है?

  • (A) घोडा
  • (B) शेर
  • (C) ऊंट
  • (D) चील

19. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का प्रथम भारतीय न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया था?

  • (A) डॉ नागेन्द्र सिंह
  • (B) आर. के. नारायण
  • (C) जी. वी. मावलंकर
  • (D) जगदीश चंद्र बसु

20. भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?

  • (A) ब्रह्मपुत्र
  • (B) चम्बल
  • (C) गोमती
  • (D) गंगा

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted