आई.एन.ए. मुकदमों के वकील कौन थे?

(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) भूलाभाई देसाई
(C) के.एम. मुंशी
(D) सरदार पटेल

Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

Answer : भूलाभाई देसाई

Explanation : 1945-46 में दिल्ली में हुए आई.एन.ए. के मुकदमों के वकील भूलाभाई देसाई थे। भूलाभाई देसाई एक प्रसिद्ध स्वाधीनता कर्मी, अपने समय के जाने-माने अधिवक्ता और गांधीजी के महत्वपूर्ण सहयोगी थे। भूलाभाई देसाई ने आजाद हिंद फौज के अधिकारियों शहनवाज खान, गुरबक्श सिंह ढिल्लन तथा प्रेम कुमार सहगल पर लगे राजद्रोह के मुकदमे में उनका पक्ष समर्थन बहुत कुशलता तथा योग्यता के साथ किया। हालांकि जज ने अपने फैसले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई पर भूलाभाई ने जिस कुशलता के साथ उनका बचाव किया उससे उनकी ख्याति पूरे देश में फैल गई।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ina Mukadamo Ke Vakil Kaun The