1799 ई. में किंग जॉर्ज को बादशाहनामा किसने भेंट किया था?

(A) अबुल फजल
(B) अब्दुल हामिद लाहोरी
(C) अवध के नवाब
(D) विलियम जोन्स

asked-questions
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2018 (I)

Answer : अवध के नवाब

बादशाहनामा एक मुगलकालीन ऐतिहासिक कृति है, जिसकी रचना अब्दुल हमीद लाहौरी ने की थी। 1799 ई. में उत्तरी भारत के अवध के नवाब ने इंग्लैण्ड के किंग जॉर्ज तृतीय को बादशाहनामा भेंट किया था। बादशाहनामा की शाही सचित्र पाण्डुलिपि विण्डसर कैसल में रॉयल लाइब्रेरी में संरक्षित है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, IAS, State PSC, Bank, SSC, NDA
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : In 1799 Who Presented The King George To The King