इल्मेनाइट खनिज के भंडार कहां है?

(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) तमिलनाडु
(D) उपयुक्त सभी जगह

Answer : केरल, ओडिशा व तमिलनाडु

Explanation : इल्मेनाइट खनिज के भंडार केरल, ओडिशा व तमिलनाडु में है। इल्मेनाइट (IImenite) काले रंग का हल्का-सा चुंबकीय खनिज है, जिसमें लौह टिटैनियम ऑक्साइड पाया जाता है। इल्मेनाइट से टिटैनियम व टिटेनियम डाइऑक्साइड मुख्य रूप से प्राप्त किए जाते हैं। देश में इल्मेनाइट के कुल भंडार 46-14 करोड़ टन होने का अनुमान है और यह मुख्यतः पूर्वी व पश्चिमी तट पर रेत से मिलता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ilmenite Khanij Ke Bhandar Kaha Hai