यदि राष्ट्रपति अनुच्छेद-356 के अधीन अपनी शक्तियों का राज्य के संबंध में प्रयोग करता है, तो

(A) उस राज्य की विधानसभा स्वत: भंग हो जाती है।
(B) उस राज्य के विधानमण्डल की शक्तियाँ संसद द्वारा या उसके प्राधिकार के अधीन प्रयोज्य होंगी।
(C) उस राज्य में अनुच्छेद-19 निलम्बित हो जाता है।
(D) राष्ट्रपति उस राज्य से सम्बन्धित विधियाँ बन सकता है।

asked-questions
Question Asked : Civil Services (Preliminary) Examination, 2018

Answer : राष्ट्रपति उस राज्य से सम्बन्धित विधियाँ बन सकता है।

अनुच्छेद-356 के अधीन, राष्ट्रपति किसी राज्य में यह समाधान हो जाने पर कि राज्य में सांविधानिक तन्त्र विफल हो गया है अथवा राज्य संघ की कार्यपालिका के निर्देशों का अनुपालन करने में असमर्थ रहता है, तो आपात स्थिति की घोषणा कर सकता है। आपात स्थिति की घोषणा के बाद राज्य की कार्यपालिका शक्ति संघीय कार्यपालिका के अधीन हो जाती है। संसद की विधायी शक्ति राज्य सूची से सम्बन्ध विषयों तक विस्तृत हो जाती है अर्थात् संसद को राज्य सूची में वर्णित विषयों पर कानून बनाने का अधिकार प्राप्त हो जाता है।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : If The President Exercises His Powers In Relation To The State Under Article 356 Then