Home > आर्थिक > आईसीआईसीआई बैंक की फुल फॉर्म क्या है?
आईसीआईसीआई बैंक की फुल फॉर्म क्या है?
What is the full form of ICICI Bank?
October 5, 2018
(A) Industrial Credit and Investment Company of India
(B) Industrial Credit and Investment Corporation of INR (C) Industrial Credit and Investment Corporation of India
(D) International Credit and Investment Corporation of India
Answer :Industrial Credit and Investment Corporation of India
आईसीआईसीआई बैंक की फुल फॉर्म Industrial Credit and Investment Corporation of India है। यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक एवं वित्तीय संस्थान है। आईसीआईसीआई बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में हैं और इसका रजिस्टर्ड ऑफिस वडोदरा में हैं। इस बैंक की भारत में 2883 शाखाएँ हैं एवं 10021 एटीएम हैं। यह 19 अन्य देशों में भी मौजूद है। 2017 के आकड़ो के अनुसार, ICICI Bank में लगभग 84,096 कर्मचारी हैं।....अगला सवाल पढ़े
Explanation : भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 584.75 अरब डॉलर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 6.30 अरब डॉलर बढ़कर 584.75 अरब डॉलर पर पहुंच गया है जो 9 माह का उच्च स्तर है। आरबीआई ने 1 ...Read More
पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 12 अप्रैल 1895 को लाहौर में हुई थी। लाला लाजपत राय के नेतृत्व में हुए स्वदेशी आंदोलन के एक हिस्से के रूप में स्थापित इस बैंक के सरदार दयाल सिंह मजीठिया, लाला हरकिशन लाल, लाला लाल चंद और लाला ढोलन दास फाउंडर मेंबर्स थे। 12 ...Read More
Explanation : भारत पाकिस्तान के बीच वर्ष 1971 में हुए युद्ध में भारत की जीत के बाद भी भारत की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। इसके साथ ही खराब मानसून के कारण देश के अधिकांश खेतिहर हिस्सों में सूखा पड़ गया, जिसका खाद्यान्न उत्पादन पर बुरा असर पड़ा ...Read More
Explanation : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) की स्थापना 14 अगस्त, 1956 में हुई थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। ओएनजीसी कंपनी 'महारत्न' का दर्जा प्राप्त है। 'महारत्न' का दर्जा उस कंपनी को दिया जाता है जिसने लगातार बीते तीन वर् ...Read More
Explanation : ओएनजीसी (ONGC) का मुख्यालय वसंत कुंज, नई दिल्ली में है। भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) 23 जून 1993 से प्रारंभ हुई थी। ओएनजीसी भारत मे कच्चे तेल के कुल उत्पादन मे 77% और ...Read More
Explanation : फिक्की (FICCI) के नए अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा (Subhrakant Panda) है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने 3 नवंबर2022 को उन्हें अपना अगला अध्यक्ष नियुक्त किया। इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज लिमिटेड (आईएमएफए ...Read More
Explanation : फिक्की के वर्तमान अध्यक्ष शुभ्रकांत पांडा (Subhrakant Panda) है। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ, फिक्की (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry- FICCI) ने शुभ्रकांत पांडा को अपना अगला अध्यक्ष 5 नवंबर 2022 को चुन ...Read More
Explanation : टाटा समूह का सबसे पुराना बिजनेस कपड़ा मिल का है। भारत के महान उद्योगपति तथा विश्वप्रसिद्ध औद्योगिक घराने टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा ने वर्ष 1868 में 21000 रुपयों के साथ अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया। सबसे पहले जमशेदजी ने ...Read More
Explanation : भारत का विदेशी कर्ज 620.7 अरब डालर है। भारत पर विदेशी कर्ज मार्च, 2022 के अंत में एक साल पहले की तुलना में 8.2 प्रतिशत बढ़कर 620.7 अरब डालर हो गया है। वित्त मंत्रालय द्वारा 2 सितंबर 2022 को जारी नवीन आंकड़ों के अनुसार, देश के इस ...Read More
Explanation : वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FISB) का गठन 1 जुलाई, 2022 को हुआ था। यह संस्था वित्तीय संस्थाओं के पूर्णकालिक निदेशकों (WTDs) तथा नॉन-एग्जक्यूटिव चेयरपर्संस (NECs) की नियुक्ति के लिए भारत सरकार को सुझाव देती है। सरकार ने सार्वजनिक ...Read More