एचआईवी की जांच के लिए कौनसा टेस्ट किया जाता है?

(A) पैप स्मीयर
(B) इलिसा
(C) डीएनए
(D) मैनटॉक्स

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : इलिसा

Explanation : एचआईवी की जांच के लिए इसिला टेस्ट किया जाता है। एच​आईवी टेस्ट के लिए रक्त जांच की एक श्रृंखला का पालन किया जाता है। एंजाइम-लिंक्ड इम्युनोसोरबेंट ऐसे (ELISA) को एंजाइम इम्युनोऐसे (EIA) के रूप में भी जाना जाता है। यह एचआईवी की जांच के लिए किया जाने वाला प्रथम और आवश्यक टेस्ट है। वेस्टर्न ब्लॉट टेस्ट के समान, इलिसा रक्त में एचआईवी प्रतिपिण्डों (एन्टीबॉडीज) की जांच करती है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Hiv Ki Janch Ke Liye Konsa Test Kiya Jata Hai