हिरण के सींग किसके बने होते हैं?

(A) कैटरीन से
(B) हड्डी से
(C) इनेमल से
(D) मांसपेशियों से

Answer : हड्डी से

हिरण के सींग हड्डी से बने होते हैं। यह स्थायी नहीं होते हैं। ये केवल हड्डी के ठोस टिशु होते हैं जिनका शाखाओं वाला ढाँचा होता है। जो हर साल गिरते और नए निकलते रहते हैं। हिरण के सींग प्रजननकाल के दौरान गिर जाते हैं और फिर से उगने की प्रक्रिया प्रारंभ होने लगती है। सही आकार के सींग बनने में आठ महीने लगते हैं। सींग पर खाल या मखमल समूचे वर्षभर उसकी रक्षा करता है। पतझड़ में धूप के कम होने से पशुओं में टेस्टोस्टेरोन का उत्पादन कम हो जाता है इसलिए सींग की रक्त आपूर्ति रुक जाती है और मखमल सूखने लगता है तथा नर्म हो जाता है जिसके कारण सींग गिर जाता है। हिरण छोटे पौधों पर अपने सींग को रगड़कर अपने इलाके की सीमा निर्धारित कर देते हैं।

अपने जन्म के दूसरे वर्ष में ही नर हिरण के सींग विकसित होने लगते हैं। जिसके बाद युवा मादाओं के हरम में चले जाते हैं और अपने सींग के आकार से मादाओं को आकर्षित करते हैं। प्रजनन की ऋतु के दौरान वह इन्हीं सींगों से अपने हरम की रक्षा करते हैं।हिरण के सींगों का आकार शक्ति, पोषण तथा रोशनी पर निर्भर करता है न कि उनकी आयु पर। अगर पर्याप्त मात्रा में वह हरे पौधे, बेरी, अनाज तथा जंगली वनस्पति खाये तो वह काफी बड़े हो सकते है। इन्हीं सींगों के लिए मनुष्य आजकल उनका शिकार कर रहे है जिसका उपयोग वह अनुष्ठानों, सजावट तथा 'दवा' के लिए करते हैं।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hiran Ke Sing Kiske Bane Hote Hain