हिंदी के प्रथम सूफी कवि कौन थे?

(A) अब्दुर्हमान
(B) उसमान
(C) मुल्ला दाऊद
(D) जायसी

Answer : मुल्ला दाऊद

Explanation : हिंदी के प्रथम सूफी कवि मुल्ला दाऊद थे। इन्हें मौलाना दाऊद भी कहा जाता है। मुल्ला दाऊद का जन्म वि.सं. 1400 और निधन वि.सं. 1475 के आसपास माना जाता है। इनका जन्म स्थान डलमऊ माना जाता है, जो उत्तर प्रदेश के जिला रायबरेली में स्थित है। इनके द्वारा रचित 'चंदायन' अथवा 'चांदायन' सूफी प्रेम काव्य परम्परा की पहली काव्यकृति मानी जाती है। जिसकी रचना उन्होंने 1379 ईस्वी में की थी। इस कृति के 'चंदावत' अथवा 'चंदावन' अन्य नाम भी मिलते है। 'चंदायन' का दूसरा प्रसिद्ध नाम 'लोरकहा' भी है। इसमें चंदा और लोरिक की प्रेमकथा का मार्मिक वर्णन है। चंदायन के समय भारत वर्ष में फिरोजशाह तुगलक का शासन था और मुल्ला दाऊद के बारे में कहा जाता है कि मुल्ला दाऊद फिरोजशाह तुगलक के शासन में थे।
Tags : हिंदी के प्रथम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hindi Ke Pratham Sufi Kavi Kaun The