हैक्टर, सूरत में आने वाला पहला ब्रिटिश व्यापारी जहाज था, उसके कप्तान कौन थे?

(A) पॉल कैनिक
(B) विलियम हॉकिन्स
(C) थोमस रो
(D) जेम्स लेनक्सेट

kon-banega-karodpati

Answer : विलियम हॉकिन्स (William Hawkins)

हैक्टर, सूरत में आने वाला पहला ब्रिटिश व्यापारी जहाज था, उसके कप्तान विलियम हॉकिन्स थे। यह सवाल केबीसी 2014 में सात करोड़ के प्रश्न के अन्तर्गत पूछा था। केबीसी प्रतिभागी अचिन और सार्थक नरूला ने 14वें सवाल का जवाब देने के लिए महज एक ही लाइफलाइन थी। लेकिन उन्होंने सही उत्तर विलियम हॉकिन्स का जवाब देकर सात करोड़ रुपए जीतें।
Tags : कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hector Was The First British Merchant Ship To Come To Surat Who Was His Captain