हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है?

(A) वायुदाब में कमी के कारण
(B) वायुदाब में वृद्धि के कारण
(C) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण
(D) अत्यधिक भार के कारण

Question Asked : [UPPSC 1992]

Answer : वायुदाब में कमी के कारण

हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही वायुदाब में कमी के कारण निकलने लगती है। पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर वायुमंडलीय दाब घटता है। पृथ्वी के निकट समुद्रतल से प्रति 110 मीटर की ऊंचाई चलने पर वायुदाब लगभग 1 cm (पारा दाब) कम हो जाता है। हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्थायी निकलने का कारण वायुमंडलीय दाब कम हो जाता है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hawai Jahaj Se Yatra Karte Samay Pen Se Syahi Nikalne Lagti Hai