हरिशंकर परसाई किस तरह की साहित्य रचना के लिए जाने जाते है?

(A) काव्यरचना
(B) आलोचना
(C) समीक्षक
(D) व्यंग्य

Question Asked : उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक (SI) आॅनलाइन भर्ती परीक्षा 2017

Answer : व्यंग्य

हरिशंकर परसाई 'व्यंग्य' रचना के लिए जाने जाते हैं। वह हिंदी के प्रसिद्ध लेखक और व्यंग्यकार थे। इनके द्वारा लिखित व्यंग्य कृतियां — कहानी संग्रह : हंसते हें रोते हैं, 'जैसे उनके दिन फिरे', 'भोला राम का जीव'; उपन्यास : 'रानी नागफनी की कहानी' 'तट की खोज' 'ज्वाला और नल' संस्मरण तिरछी रेखाएं आदि है। हरिशंकर परसाई हिंदी के पहले रचनाकार थे, जिन्होंने व्यंग्य को विधा का दर्जा दिलाया और उसे हल्के-फुल्के मनोरंजन की परंपरागत परिधि से उबारकर समाज के व्यापक प्रश्नों से जोड़ा। उनकी व्यंग्य रचनाएँ हमारे मन में गुदगुदी ही पैदा नहीं करतीं, बल्कि हमें उन सामाजिक वास्तविकताओं के आमने-सामने खड़ा करती हैं, जिनसे किसी भी व्यक्ति का अलग रह पाना लगभग असंभव है। उनकी भाषा-शैली में एक ख़ास प्रकार का अपनापन नज़र आता है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : CTET, UPTET and all Teacher Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Harishankar Parsai Kis Tarah Ki Sahityik Rachna Ke Liye Jaane Jaate Hai