हड़प्पन संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण कहां से मिले हैं?

(A) कालीबंगा
(B) धौलाबीरा
(C) कोटडीजी
(D) आम्री

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

Answer : धौलाबीरा

हड़प्पन संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण धौलावीरा में मिले हैं। धौलावीरा गुजरात के कच्छ जिले के भचाऊ तालुका में खादिर नाम के एक द्वीप, जिसे स्थानीय भाषा में बैठ कहते हैं, के उत्तरी पश्चिमी कोने पर बसा हुआ एक छोटा गांव है। इसके चारों ओर कच्छ का रेगिस्तान फैला हुआ है। मनसर एवं मनहर यहां की बरसाती नदियां है। धौलावीरा के कोटड़ा नामक टीले के उत्खनन से सिंधु सभ्यता के अवशेष मिले हैं। धौला का अर्थ सफेद तथा बीरा का कुआं है। धौलावीरा के टीलों की खोज सन् 1967-68 ई. में करने का श्रेय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के जे पी जोशी को है। यहां के उत्खनन से आयताकार नगर विन्यास योजना के साक्ष्य प्रकाश में आये हैं। किले के अंदर नगर को तीन भागों में विभाजित किया गया है — (1) किला दुर्ग, (2) मध्य नगर, (3) आम नगर। इनमें से दो की तो पत्थर की दीवारे चिन कर आयताकार रूप से मजबूत किलेबंदी की गई थी। यहां से पालिशदार श्वेत पाषाण खंड बड़ी संख्या में प्राप्त हुए है। यहां से एक उन्नत जल प्रबंधन प्रणाली का भी पता चलता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Harappa Sanskriti Ke Sandarbh Mein Shailkrit Sthapatya Ke Praman Kaha Se Mile Hain