हनुमान जयंती 2023 में 6 अप्रैल (गुरुवार) को है। हिन्दू पर्व हनुमान जयंती चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ माना जाता है। हनुमान जयंती को लोग हनुमान मंदिर में दर्शन हेतु जाते है। कुछ लोग व्रत भी धारण कर बड़ी उत्सुकता और जोश के साथ समर्पित होकर इनकी पूजा करते है। चूँकि यह कहा जाता है कि ये बाल ब्रह्मचारी थे इसलिए इन्हे जनेऊ भी पहनाई जाती है। हनुमानजी की मूर्तियों पर सिंदूर और चांदी का वर्क चढाने की परम्परा है। कहा जाता है राम की लम्बी उम्र के लिए एक बार हनुमान जी अपने पूरे शरीर पर सिंदूर चढ़ा लिया था और इसी कारण उन्हें और उनके भक्तो को सिंदूर चढ़ाना बहूत अच्छा लगता है जिसे चोला कहते है। हनुमान जयंती पर रामचरितमानस के सुन्दरकाण्ड पाठ को पढना भी हनुमानजी को प्रसन्न करता है।
आखिर क्यों रखा जाता है हनुमान जयंती पर व्रत
हनुमान जी के जन्मदिवस चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा को मनाने की परंपरा रही है। हनुमान जी का आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए हनुमान जयंती का दिन बहुत ही श्रेष्ठ माना जाता है। इस दिन पूरे देश में जगह जगह धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। हनुमान भक्त इस दिन व्रत रखकर हनुमान जी की विशेष आराधना करते हैं।
हनुमान जी का जन्म कैसे हुआ?
पौराणिक कथा के अनुसार, अयोध्या नरेश राजा दशरथ जी ने जब पुत्रेष्टि हवन कराया था, तब उन्होंने प्रसाद स्वरूप खीर अपनी तीनों रानियों को खिलाया था। उस खीर का एक अंश एक कौआ लेकर उड़ गया और वहां पर पहुंचा, जहां माता अंजना शिव तपस्या में लीन थीं। मां अंजना को जब वह खीर प्राप्त हुई तो उन्होंने उसे शिवजी के प्रसाद स्वरुप ग्रहण कर लिया। इस घटना में भगवान शिव और पवन देव का योगदान था। उस प्रसाद को ग्रहण करने के बाद हनुमान जी का जन्म हुआ. हनुमान जी भगवान शिव के 11वें रुद्रवतार हैं। माता अंजना के कारण हनुमान जी को आंजनेय, पिता वानरराज केसरी के कारण केसरीनंदन और पवन देव के सहयोग के कारण पवनपुत्र आदि नामों से भी जाना जाता है।
हनुमान जयंती कब है?
हनुमान जयंती कब है 2023 : 6 अप्रैल, 2023 (गुरुवार)
हनुमान जयंती कब है 2024 : 23 अप्रैल, 2024 (मंगलवार)
हनुमान जयंती कब है 2025 : 12 अप्रैल, 2025 (शनिवार)
हनुमान जयंती कब है 2026 : 2 अप्रैल, 2026 (गुरुवार)
हनुमान जयंती कब है 2027 : 20 अप्रैल, 2027 (मंगलवार)
हनुमान जयंती कब है 2028 : 9 अप्रैल, 2028 (रविवार)
हनुमान जयंती कब है 2029 : 28 अप्रैल, 2029 (शनिवार)
हनुमान जयंती कब है 2030 : 18 अप्रैल, 2030 (गुरुवार)
हनुमान जयंती कब है 2031 : 7 अप्रैल, 2031 (सोमवार)
हनुमान जयंती कब है 2032 : 25 अप्रैल, 2032 (रविवार)
....अगला सवाल पढ़े